जयपुर। बहुत कम महिलाओ की भागीदारी रहती है लेकिन मेरे को यह काम बहुत ही मजबूत बनाने का कार्य कर रहा है जो मेरे संकल्प को और दृढ़ करता है। पिंक सिटी जयपुर स्थित भारती शिल्पकला स्टूडियो की डायरेक्टर व उत्तरी भारत की पहली मूर्तिकार निर्मला कुलहरी जो कांस्य ,एल्यूमिनियम, व फाइबर ग्लास में भव्य प्रतिमाओं का निर्माण अपनी टीम के साथ कर रही है।
उनके अद्भुत शिल्पकार्य को लेकर 6 मार्च को गुड़गांव स्थित शिव शक्ति फाउंडेशन तथा 7 मार्च को जयपुर में शुभ विचार संस्था द्वारा महिला दिवस पर सम्मानित किया गया। गुड़गांव की शिव शक्ति फाउंडेशन के प्रेजिडेंट शिव कुमार अग्रवाल, वाइस प्रेजिडेंट शिव कुमार गोस्वामी व हरियाणा पुलिस अधिकारी सुमन सिंह द्वारा निर्मला कुलहरी को पगड़ी पहनाकर शुभ लक्ष्मी महिला सम्मान दिया गया।
वही जयपुर स्थित शुभ विचार संस्था द्वारा न्यायधीश गोवर्धन बारदार, फिल्म डायरेक्टर अभिषेक दूधेया, IAS अधिकारी टीकमचंद बोहरा, राजस्थान कला एवम संस्कृति संयुक्त सचिव पंकज ओझा द्वारा मूर्तिकला क्षेत्र के लिए निर्मला कुलहरी को सम्मानित किया गया।
निर्मला ने बताया कि मेटल में मूर्ति निर्माण कार्य बहुत मेहनत,रिस्क व चैलेंजिंग फील्ड है जिसमे बहुत कम महिलाओ की भागीदारी रहती है लेकिन मेरे को यह काम बहुत ही मजबूत बनाने का कार्य कर रहा है जो मेरे संकल्प को और दृढ़ करता है।
निर्मला कुलहरी अपने सहपाठी मूर्तिकार महावीर भारती के साथ अपनी 25 जनो की टीम के साथ महाराणा प्रताप, वीर दुर्गादास, तेजाजी महाराज, महारानी पद्मिनी, महाराजा गंगासिंह , हाईफा हीरो सहित कई बड़ी हस्तियों की प्रतिमाएं बनाने का कार्य कर रही है जो देश के कई महत्वपूर्ण स्थानों पर स्थापित की गई है।
जयपुर से महावीर भारती की अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर खास रिपोर्ट।