सिरोही। जिला कलक्टर ऑफिस में ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड संस्थान सिरोही के सहयोग से अच्छी आदत अभियान पोस्टर का विमोचन करते हुए जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने पम्पलेट का विमोचन करते हुये कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है इसलिए अभी भी सतर्क रहना बहुत जरूरी है।
अच्छी आदत अभियान का पैम्पलेट विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओ में वितरित किये जायेगें ताकि उनके माध्यम से उनके परिवारजनों एवं आस पास के लोगों को और अधिक जानकारी मिल सकेगी।
इस अवसर पर ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड की जिला प्रबंधक वंदना जोनवाल ने कहा कि अभी कोरोना को ध्यान में रखते हुए अच्छी आदत अभियान की शुरुआत की हैं। जिसमें हाथो धोने के सही तरीके के साथ-साथ हाथों को साफ रखने, व्यक्तिगत स्वच्छता प्रति जागरूक किया जा रहा है इसके लिए अभी हाथ धुलाई दिवस के समय यह कारगर साबित होगा।
इस अवसर पर ममता संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी डूंगर सिंह ने कहा कि विश्व हाथ धुलाई दिवस के उपलक्ष पर हाथ धोने के डेमो करके मनरेंगा के कार्य एवं आंगनवाड़ी केंद्रों एवं विद्यालय में बच्चों के साथ गतिविधि आयोजित की जाएगी।
हमारें विशेष संवाददाता सुरेश जुगनू की रिपोर्ट।