मंडार। कस्बें के महावीर अस्पताल में शनिवार को भामाशाह परिवार ,जसी बेन उत्तमचंद चौधरी परिवार ने अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण एम्बुलेंस समर्पित की। इस दौरान एक लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार, डॉ दीपक मेघवाल, मंडार सरपंच परबतसिंह एवं महावीर अस्पताल चेयरमैन फतेहचंद दोशी का आतिथ्य रहा। कार्यक्रम में भामाशाह परिवार का बहुमान किया गया, साथ ही आए अतिथियों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार ने कहा कि मानव सेवा ही परम धर्म हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी जैन समाज के लोगों द्वारा काफी अच्छा सहयोग किया। कार्यक्रम के पश्चात नवीन एम्बुलेंस का शुभ मुहूर्त में भामाशाह परिवार के सदस्यों एवं अतिथियों द्वारा फीता काटकर लोकार्पण किया गया। इस दौरान नानचंद चौवटिया, भूरमल चौवटिया, भंवरलाल दोशी, मनीष चौधरी, प्रकाश जैन, इंदरमल बोकड़िया, हसमुख बोकड़िया, कैलाश सुराणा, मिलन जोशी, मफतलाल बुनकर, डॉ रविराज प्रजापत, उम्मेदसिंह, बगदाराम सैन, बलवंत कुमार, भरत दोशी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।