मण्डार। राष्ट्रीय तुरी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीरेंद्र तुरी ने राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा की है जिसमें उन्होंने हीराराम भाट को प्रदेश अध्यक्ष बनाया हैं।
उन्होंने बताया कि हीराराम भाट, राजस्थान के ग्राम बांट, तहसील रेवदर, जिला सिरोही ने बचपन से संघर्ष कर अपनी शिक्षा – दीक्षा ग्रहण की। वे राजस्थान सरकार में अतिरिक्त खण्ड विकास अधिकारी के पद से सेवानिवृत हैं। सेवानिवृत्ति के बाद समाज सेवा की भावना को पूरा करने और साथ ही समाज के लोगों में जगी अपेक्षा को पूरा करने के लिए वे सक्रिय हैं। इस दौरान उन्होंने आसूराम लूनिया सेवानिवृत शिक्षक, राकेश बारोट तुरी-गुजरात सिंगर एवं समाज के अन्य बंधुओ के समर्थन को देखते हुए सर्वसम्मति से हीरा राम तुरी को मनोनित किया है। इसके लिए पप्पू तुरी प्रदेश अध्यक्ष बंगाल, दिलीप तुरी राष्ट्रीय सलाहकार, कृष्णा मांझी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, देवन तुरी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष असम, नागेश्वर तुरी राष्ट्रीय प्रवक्ता, मुनेश्वर तुरी, गुलाबी तुरी असम, भुवनेश्वर राम राष्ट्रीय महासचिव, विश्रामपल्ले प्रदेश अध्यक्ष-छत्तीसगढ़ बिक्रम तुरी-झारखंड, प्रकाश तुरी, मनीष तुरी प्रदेश अध्यक्ष-बिहार, राज कुमार तुरी सचिव, कामेश्वर तुरी प्रदेश सलाहकार बिहार, प्रमोद कुमार संगठन सचिव, रंजीत कुमार तुरी कार्यकारणी सदस्य बिहार, भोला तुरी, जनार्दन तुरी, विकास सक्सेना सहित हजारों लोगों ने हीराराम भाट को बधाई दी। हीराराम भाट ने बताया कि समाज का विकास करना ही मेरा लक्ष्य हैं।