अनादरा। कस्बें में किसान शक्ति दल की बैठक का आयोजन अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोलंकी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में अनादरा,हडमतिया,गुलाबगंज,मालगांव पामेरा,खरुंआडा,आंबलाखेडा ,ठेकामजरा आदि गांवों के किसानों ने भाग लिया। इस दौरान बैठक में किसानों ने पिछले पन्द्रह दिनों से हो रही भारी विद्युत कटौती का विरोध किया क्योंकि बारिश जाने के बाद लम्बे समय से तापमान में बढ़ोतरी होने से किसानों की फसलें बर्बाद हो रही है। इस वर्ष बेशक अच्छी बारिश होने से जल स्तर ऊपर आ गए है पर भारी विद्युत कटौती ,कम वोल्टेज आने से तथा बार-बार ट्रिपिंग होने से किसानों के खेत पर लगी मोटरें जल रही है। शक्ति दल के अध्यक्ष भूपेंद्रसिंह सोलंकी द्वारा सूचना देने पर रेवदर से विद्युत विभाग के सहायक अभियन्ता व कनिष्ठ अभियन्ता ने आकर किसानों से मुलाकात कर ज्ञापन लिया। उन्होंने किसानों को बताया की यह समस्या पूरे राजस्थान में इकाइयों की खराबी होने से तथा अगस्त माह में बारिश नहीं होने से यह समस्या आ रही है जिसे शीघ्र सुधारा जाएगा। इस दौरान अध्यक्ष सोलंकी ने बताया कि दांतराई में बन रहे 220 केवी जी एस एस के निर्माण में विभाग द्वारा ढिलाई की जा रही है। विभाग के अधीक्षण अभियन्ता व ऊपरी अधिकारियों से संपर्क कार्य शीघ्रता से पूरा करवाने की मांग की। ताकि विद्युत घरों पर लोड कम होकर बार बार कटौती बंद हो सके। किसानों ने केन्द्र सरकार से एसबीआई तथा अन्य केन्द्रीय बैंकों है लिए गए केसीसी लोन माफ करने की मांग की। किसानों ने ग्रामदानी गांवों के किसानों को किसान सम्मान निधि दिलवाने,ग्रामदानी ग्रामसभा के चुनाव करवाने,हर पंचायत में ग्राम पंचायतों तथा सिंचाई विभाग द्वारा एनीकट व चैक डैम ज्यादा से ज्यादा बनवाने,छोटे किसानों के व्यक्तिगत तारबंदी के आदेश देने एवं आवारा पशुओं से निजात दिलवाने की मांग की। इस अवसर पर सवाराम कलबी,नगाराम चौधरी,रावत सिंह चौहान,सरपंच प्रतिनिधी राजेन्द्र सिंह सोलंकी ,शैलेन्द्र सिंह गुलाबगंज,नटवर सिंह,भंवर सिंह देवड़ा, मालगांव,,जीवराज, छगन लुहार,नारायण मेगवाल ,भेराराम,गणेश मेघवाल,अम्बा गरासिया,भुरसिंह,याकुब खां ,वली मोहम्मद,गोदाराम केवलाराम,प्रकाश कुमार,हंसाराम कोली,धीराराम कोली,हरीराम कोली,सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।
You are here: Home / खेती किसानी / अनादरा में किसान शक्ति दल की बैठक का हुआ आयोजन, विद्युत समस्या सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा
इससे जुड़ी और खबरें पढ़ें »
गुन्दरी रोड़ पर जाकिर भाई की गैराज (मोटर वर्क शॉप) का हुआ शुभारंभ
मण्डार। कस्बें के गुन्दरी मार्ग हाइवे रोड़ पर जाकिर भाई की गैराज का आज शुभ मुहूर्त में शुभारंभ हुआ। इस दौरान मण्डार उपसरपंच … आगे पढ़ें » about गुन्दरी रोड़ पर जाकिर भाई की गैराज (मोटर वर्क शॉप) का हुआ शुभारंभ
- निपुण मेले के दौरान गाँधीजी एवं शास्त्री जी को किया गया याद एवं उनके आदर्शों पर चलने की ली शपथ
- गौसेवा, पक्षी सेवा एवं मूक बधिर बच्चों की सेवा कर भाजपा अनादरा मंडल अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह देवड़ा ने मनाया अपना जन्मदिन
- खेल से बच्चों में शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है- दीपेंद्र सिंह देवड़ा
- प्रधान राधिका अर्जुन देवासी के आतिथ्य में ब्लॉक स्तरीय शैक्षिक किशोरी मेले का हुआ आयोजन