अनादरा। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ अनादरा में गुलाब कंवर शक्तावत- सरपंच अनादरा द्वारा किया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अनादरा के खेल मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन के अवसर पर सरपंच ने बताया राज्य सरकार द्वारा छोटे-छोटे, गांवों व गलियों की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए इस महाकुंभ का आयोजन किया गया हैं। जो हमारे लिए गौरव की बात है बच्चों से लगाकर बुजुर्ग तथा महिलाएं सभी इन खेलों में अपनी टीमें बनाकर रूचि के अनुसार भाग ले सकती है। ऐसी प्रतियोगिता विश्व में किसी देश में नहीं है, सरपंच द्वारा खिलाड़ियों को सरकार द्वारा दिए गए टी-शर्ट , खेल किट का का वितरण किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया की हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा खेलों के साथ शिक्षा व चिकित्सा में अनगिनत काम कर करोड़ों रुपये के स्कूल, कॉलेज व अस्पताल खोलकर ऐतिहासिक काम किए हैं। इस दौरान करोड़ी ध्वज मंदिर कोठार के महंत रामचंद्र दासजी महाराज ने भी खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया। संस्था प्रधान गोवाराम गरासिया ने प्रतिवेदन पेश कर खेलों की जानकारी दी। इस अवसर पर समाज सेवी राजेंद्र सिंह सोलंकी, नारायण सिंह राठौड़ जीवराज जैन , भीमाराम चौधरी, राजाराम चौधरी ,दलपत सिंह राठौड़, फकीर मोहम्मद ,वली मोहम्मद, कानाराम मेघवाल ,लक्ष्मण राम कोली, प्रधानाचार्य गोवा राम गरासिया, किशनाराम बिश्नोई, ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मी लाल जीनगर,नाथुराम चौधरी, पूनाराम चौधरी,वना राम चौधरी, धनपत सिंह राठौड़ विजय कुमार देवासी वार्ड पंच सीता देवी, कैलाश कुमार मीणा, विमला चौधरी , शारीरिक शिक्षक तेज सिंह देवड़ा, गोपाल माली सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
You are here: Home / युवा/खेल / अनादरा में सरपंच गुलाब कंवर शक्तावत ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
इससे जुड़ी और खबरें पढ़ें »
उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में उपखंड अधिकारी ने सुनें परिवाद
रेवदर। माह के द्वितीय गुरुवार को आयोजित उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में ग्रामीणों ने जनसमस्याओं से जुड़ें परिवाद दर्ज करवायें। इस दौरान … आगे पढ़ें » about उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में उपखंड अधिकारी ने सुनें परिवाद