सिरोही। जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित ने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं को गंभीरता से लेकर सकारात्मक सोच को रखते हुए उसका निराकरण करने के लिए नियमानुसार हर संभव प्रयास करें। वे जिला परिषद की सामान्य बैठक में उपस्थित समस्त जनों को सम्बोधित कर रहें थे।
जिला प्रमुख ने कहा कि जनप्रतिनिधि अपने- अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते है, इस कारण उनके द्वारा उनके क्षेत्रों की उठाई की गई समस्याओं का समाधान अवश्य ही होना चाहिए ऐसी सुनिश्चितता के प्रयास अमल में लाए जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि विकास के कार्यो के प्रस्तावों के अनुमोदन होने से पूर्व उनकी सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जानी चाहिए ताकि अनुमोदन के वक्त पारदर्शिता बनी रहें। उन्होंने आगामी बैठक में पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री सलाहकार एवं सिरोही-शिवगंज विधायक संयम लोढा ने कहा कि बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के विरूद्ध कारण बताओं नोटिस जारी किए जाए। ग्राम पंचायतों में ठेकेदार द्वारा बीएसआर दरों से काफी नीचे टेंडर भरने के कारण विकास कार्य नहीं होने से बीएसआर दर पर कार्य करवाए जाने का प्रस्ताव लेते हुए राज्य सरकार को भेजने के निर्देश दिए।
उन्होंने ग्राम भारजा में गोचर भूमि को राजस्व रिकार्ड अनुसार गोचर ही रहने दिया जाए। ग्रामीण बसों के संचालन हेतु सरूपगंज के साथ पूरे सिरोही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बसे संचालन के लिए प्रस्ताव बनाने के जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए। पिंडवाडा प्रधान नितिन बंसल ने जलदाय विभाग में मैन पाॅवर एवं उपक्रम की कमी ओर ध्यान आकर्षित करने पर विधायक लोढा ने निर्देश दिए कि कमेटी बनाकर जांच करवाए। इसी प्रकार सदस्य सीमा देवी द्वारा भूला में स्कूल व हॉस्पिटल के मध्य शराब की दूकान का मामला उठाने पर विधायक लोढा ने वस्तु स्थिति की रिपोर्ट देने के लिए कहा।
बैठक में जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने सदस्यों द्वारा उनके क्षेत्रों से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्यकता अनुसार कार्यवाही का आश्वासन दिया तथा कोविड की तीसरी लहर के संदर्भ में जनप्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि संबंधित क्षेत्रों में मास्क, सामाजिक दूरी एवं बार-बार हाथ धोना तथा वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए आमजन को जागरूक करते हुए प्रशासन का सहयोग की अपील की। बैठक में सिरोही प्रधान हंसमुख कुमार ने संविदा कार्मिको के स्थानांतरण, वन भूमि पर निर्मााण की जानकारी इत्यादी की जानकारी चाही। पिंडवाडा प्रधान नितिन बंसल ने सरूपगंज क्षेत्र में रोडवेज बसों के संचालन, रेल्वे द्वारा बनाए गए अन्डर ब्रिज में बरसात के पानी का इक्कठा होना उसकी निकासी व अन्य समस्याए तथा रेवदर प्रधान श्रीमति राधिका अर्जुन देवासी , शिवगंज प्रधान श्रीमती ललिता कुुंवर ने भी अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।
सदस्य लुम्बाराम चौधरी ने सेई बांध व माही बांध के पानी को सिरोही में लाने, नांदिया पेयजल पाईप लाईन पर विद्युत कनेक्शन की डिमांड राशि के संदर्भ में मुद्दा उठाया एवं मामावली में अपूर्ण पडे सामुदायिक भवन को पूर्ण करने पर धन्यवाद देते हुए पैसा एक्ट के तहत प्रशिक्षण की मांग की।
सदस्य दलीप मांडानी ने खराब सडकों की जांच करवाने, ओडा में पशु चिकित्सालय की चार दीवारी व भवन निर्माण, सेई बांध का पानी कादम्बरी बांध में डाले जाने, ओडा बांध की पेटाकाश्त की भूमि, फसल खराबे पर शत प्रतिशत बीमा की मांग रखी एवं जावाल प्रकरण पर चर्चा की। सदस्य किरण कुमार ने अजारी ग्राम में विकास पथ स्वीकृत निर्माण नहीं होने, सरूपगंज अस्पताल के जीर्णोद्वार के संदर्भ में गलत नक्शे को लेकर मुद्दा उठाया तथा आबूरोड व पिंडवाडा तहसील को अकाल ग्रस्त में सम्मिलित करने की मांग की। सदस्य कन्हैयालाल ने सांतपुर ग्राम पंचायत निर्माण कार्य की राशि उपलब्ध होने के बावजूद काम नहीं करने, आम्बा ग्राम की राशन की दूकान का मामला, विद्युत के तार टूटने तथा एसएमसी के गठन का मामला उठाया वही सदस्य रीना ने राशन की दूकान नागपुरा में स्थानांतरित करने, नागपुरा में उप स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत नहीं होता है तब तक नागपुरा व नानरवाडा में स्वास्थ्य कर्मी को लगाने व सरूपगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन छोटा व पुराना होने के कारण सार्वजनिक निर्माण विभाग से कार्य शुरू करवाने की मांग की। सदस्य मोतीलाल कोली व अन्य सदस्यों ने भी अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं से अवगत करवाकर निराकरण की मांग की।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विश्नोई ने सामान्य बैठक का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और सदन में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2021-22 की पूरक कार्य योजना में पंचायत समितियों से प्राप्त कार्य योजना में जिले के पांचों ब्लाकों में 833 कार्यो हेतु 2101.85 लाख रूपए के कार्यो का अनुमोदन, उपखंड स्तरीय वनाधिकार समिति का अनुमोदन एवं तहसील देलदर हेतु भूमि का आवंटन एवं जिला परिषद वार्षिक कार्य योजना के प्रस्तावों का अनुमोदन करवाया। बैठक में उप जिला प्रमुख मनीषा मीणा, सदस्य पदमा, महेन्द्र राणा,रामलाल गरासिया, अर्जुनराम राणा, सुकी देवी, हरीश चौधरी, सीमा कुमारी, जोसना, रतन कुंवर एवं रतनाराम समेत जिला स्तरीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधिगण मौजूद थे।