वरमाण। अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के एक दिन पूर्व, आज सोमवार को वरमाण में महिला सरपंच पोसु देवी वगताराम चौधरी द्वारा बुजुर्ग महिला,पुरुषों एवं आवश्यकता वाले लोगों की सहायता हेतु अपनी ग्राम पंचायत वरमाण में ही निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित कराया गया। जिसमें ग्लोबल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर माउंट आबू द्वारा संचालित ग्लोबल अस्पताल नेत्र संस्थान, आबूरोड द्वारा ग्रामीणों के नेत्रों की जांच की गई।
आज आयोजित कैम्प में कुल108 ओपीडी हुई जिसमें आवश्यकतानुसार 22 लोगो को दृश्य चश्में एवं बाकी को आवश्यकतानुसार दवाई प्रदान की गई। वही करीब 14 ग्रामीणों का मोतियाबिन्द के ऑपरेशन हेतु चयन किया गया। उसमे 10 ग्रामीणों को ग्लोबल हॉस्पिटल तलेटी, आबूरोड भेजा गया।
इसमें ग्लोबल हॉस्पिटल टीम के साथ ग्राम पंचायत वरमाण की ओर से सभी व्यवस्था उपलब्ध करवाई गई। ग्लोबल अस्पताल नेत्र संस्थान की ओर से मांगीलाल प्रजापत एवं उनकी टीम ने शिविर में अपना सहयोग किया। सरपंच पोसुदेवी द्वारा महिलाओं को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया गया एवं कैम्प का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान पूर्व सरपंच वरमाण एवं सरपंच प्रतिनिधी वगताराम चौधरी द्वारा इलाज के लिए आने वाले ग्रामीणों का मार्गदर्शन कर सहयोग किया गया। शिविर में ग्राम विकास अधिकारी, गोविंद सैनी, रोजगार सहायक प्रकाश गर्ग, पंचायत सहायक अर्जुन कोली, मगनलाल, हीरसिंह और सुरक्षा गार्ड चमनाराम कोली द्वारा भी सहयोग किया गया।