जेतावाड़ा। पूर्व में भी जिला कलक्टर सिरोही के नाम दे चुके है ज्ञापन, मगर नहीं आया सुखद परिणाम।

भारतीय किसान संघ के माध्यम से क्षतिग्रस्त रास्तों की समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत जेतावाड़ा में ग्राम विकास अधिकारी श्रवण कुमार को एक ज्ञापन सौंपा। जेतावाडा से मोरवडा जाने वाले रास्ते में कई जगहों पर गहरे खड्डो में पानी भर जाने से रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया है एवं स्कूल पढ़ने जाने वाले नन्हें मुन्ने बच्चों को एवं उनके अभिभावकों को क्षतिग्रस्त रास्ते एवं गन्दे पानी से निकलकर स्कूल जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता हैं।

इस रास्ते पर जगह-जगह खड्डे होने से खेतों में से गांव जेतावाड़ा में दूध की डेयरी में दूध भरवाने आने वाले काश्तकारों को सुबह एवं शाम दोनों बार भारी समस्या से गुजरना पड रहा हैं। कई बार तो क्षतिग्रस्त रास्ते के कारण दूध भी गिर जाता हैं। किसानों ने बताया कि हमें इस क्षतिग्रस्त रास्ते के कारण खेती संबंधित अन्य कार्यो में भी विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। किसान संघ अध्यक्ष दिनेश कुमार चौधरी ने बताया कि इस समस्या को ध्यान में रखते हुए प्रशासन को चाहिए कि वह जनहित में जल्द से जल्द रास्ते में पानी से भरे हुए खड्डों को ठीक करवाकर क्षतिग्रस्त रास्ते को सही करें एवं किसान बंधुओं को राहत प्रदान करें।

ग्राम पंचायत जेतावाड़ा के ग्राम विकास अधिकारी श्रवण कुमार को ज्ञापन सौंपते समय भारतीय किसान संघ, मण्डार तहसील अध्यक्ष दिनेश कुमार जेतावाड़ा, पूर्व सरपंच कृष्णलाल राणा, जेतावाड़ा उपसरपंच नारायण सिंह बीका, किसान नेता एवं वार्ड सदस्य हीरसिंह बीका, शांतिलाल, मफा राम, रुपा राम, हेमराज भाई, रमेश कुमार, हाजा राम, शंकर भाई, बलवंत सिंह, गणेशा राम, सवा राम, मावा राम, भरत कुमार सहित कई किसान भाई उपस्थित थे।