![](https://gaonvokasangi.com/wp-content/uploads/2025/01/img_20250107_1936111025257632-777x1024.jpg)
अजमेर। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी द्वारा रविवार को हरिभाऊ उपाध्याय नगर के अस्थाई पुलिस थाने का किया लोकार्पण। गौरतलब है कि पुरानी विश्राम स्थली में अस्थाई पुलिस थाना बनाया गया हैं। इस दौरान नवनियुक्त थानाप्रभारी महावीर प्रसाद शर्मा ने थाने की कुर्सी संभाली। लोकार्पण समारोह के दौरान अपनें संबोधन में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि पुलिस आमजन में विश्वास को मजबूत बनायें एवं अपराधियों में भय बनाने का संदेश देवे। इस दौरान संभागीय आयुक्त महेशचंद्र शर्मा, ड़ीआईजी ओमप्रकाश एवं अजमेर जिला कलक्टर, एसपी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।