सिरोही। जिले के 7 थानों के 11 गांवो को अपराध मुक्त घोषित किया गया है। जिला कलक्टर डाॅ भंवर लाल ने आदेश जारी कर इन अपराध मुक्त गांवों को समाज कल्याण योजनाओं, पंचायतीराज योजनाओं एवं अन्य जन कल्याणार्थ योजनाओं मे प्राथमिकता दिलाने के संदर्भ में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को पत्र जारी किया है।
जिला कलक्टर ने जारी पत्र में निर्देश दिए है कि अपराध मुक्त इन गांवो के सरपंच, पंच व गणमान्य नागरिको को सम्मानित किया जाए और इनका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि ऐसे गांव जो अपराध मुक्त नहीं है , वे भी इससे प्रेरणा लेकर अपराध मुक्त गांवों के तौर तरीकों को अपनाने व अपराध मुक्त होने की दिशा में सकारात्मक प्रयास कर सके।
जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने अवगत कराया कि पुलिस थाना पिंडवाडा के घरला, नयावास, उबरी , आबूरोड सदर थाने के गोरसा, सरूपगंज थाने के घोडियावा, रोहिडा के बोरी, रेवदर के पंचदेवल, अनादरा के करजाल व राजपुरा खेडा एवं कालन्द्री थाने के रामपुरा व कोटडा गांवो में अपराध शून्य होने से इन गांवों को अपराध मुक्त घोषित किया गया है।