रेवदर। लोकतंत्र में मतदान का बड़ा महत्व है। हमारे संविधान निर्माताओं ने यह शक्ति हमें प्रदान की है। डॉ. अम्बेडकर ने कहा था कि अब नया राजा रानी की कोख से नहीं, मतदान की पेटी से पैदा होगा।
उपखंड स्थित मातुश्री शांताबा हजारीमलजी के.पी. संघवी राजकीय महाविद्यालय रेवदर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक सहायक आचार्य विष्णु कुमार शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर मतदान से राष्ट्र निर्माण ‘ विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में श्रवण कुमार ने प्रथम , अल्का कुमारी ने द्वितीय , जाससीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र दिए गए। निर्णायक मंडल में गणेश दरिया , अशोक कुमार जाटव , अमित कुमार चंदेल, मानसी भाटी रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य गोविन्द नैनीवाल ने कार्यक्रम के अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में मतदान का बड़ा महत्व है। हमारे संविधान निर्माताओं ने यह शक्ति हमें प्रदान की है।
डॉ . अम्बेडकर ने कहा था कि अब नया राजा रानी की कोख से नहीं मतदान की पेटी से पैदा होगा। इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय के ईएलसी नोडल अधिकारी विष्णुकुमार शर्मा व ब्रांड एम्बेसेडर खुशी कुमारी को मतदाता जागरूकता अभियान में विशिष्ट योगदान के लिए जिला स्तरीय सम्मान हेतु चयन किए जाने पर बधाई दी। साथ ही उन्होंने महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों को मतदान करने की शपथ दिलाई।