सोनानी/ मण्डार। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में आयोजित होने वाले भगवान श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम को लेकर गांवों में अक्षत कलश यात्रा पहुंच रही है। इसके स्वागत को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा जा रहा हैं। सोनानी एवं मण्डार में ग्रामीणों ने ढोल धमाकों के साथ इस अक्षत कलश यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान सोनानी में अर्जुन राणा जिला परिषद सदस्य, प्रकाश सुथार, नरेश सुथार, भलाराम, करसन लाल सहित कई ग्रामीणों ने स्वागत किया। वही मण्डार में कुलदीप रामपुरा, मावाराम चौधरी, लाखाराम घांची, जयेश माली, भलाराम चौधरी, रणजीत सिंह, कल्याण वैष्णव, नानजीराम देवासी, जगदीश जीनगर, नागजीराम देवासी, देवाराम चौधरी, धनाराम, देवाराम देवासी सहित कई ग्रामीणों ने स्वागत किया।
You are here: Home / धर्म/ज्योतिष / अयोध्या से गांवों में पहुंची अक्षत कलश यात्रा, ग्रामीणों ने पूजा अर्चना कर, ढोल धमाकों से किया स्वागत
इससे जुड़ी और खबरें पढ़ें »
उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में उपखंड अधिकारी ने सुनें परिवाद
रेवदर। माह के द्वितीय गुरुवार को आयोजित उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में ग्रामीणों ने जनसमस्याओं से जुड़ें परिवाद दर्ज करवायें। इस दौरान … आगे पढ़ें » about उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में उपखंड अधिकारी ने सुनें परिवाद