मण्डार। उपतहसील मण्डार परिसर में एक शानदार पानी की प्याऊ का निर्माण किया हुआ हैं। निर्माणकर्ता भामाशाह द्वारा यह सोचकर पानी की प्याऊ का निर्माण किया गया था कि पंजीयन कराने आने वाले किसान यहां से पानी पियेंगे और बने हवादार बरामदे में आराम करेंगे।
मगर तथाकथित अतिक्रमियों द्वारा पानी की प्याऊ के अस्तित्व को ही नष्ट कर दिया हैं। ना प्याऊ में नल है एवं नहीं जल हैं। बल्कि अवैध अतिक्रमण करके बैठे व्यक्ति द्वारा पूरे प्याऊ भवन का व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा हैं।
इस संबंध में आज गांवों का संगी न्यूज़ संपादक, गोविन्द कुमार, वार्ड पंच ललित श्रीमाली, गोविन्द राव, सुरेश जीनगर,नरभाराम पुरोहित आदि ने नायब तहसीलदार मण्डार जब्बर सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने इस पानी की प्याऊ को तुरंत प्रभाव से खाली करवाने को कहा गया हैं। साथ ही पूर्व में किए गए उपयोग का किराया वसूल करने की भी मांग की हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस प्याऊ को सही करवाकर सही ढंग से इसका संचालन किया जाए ताकि आने वाले ग्रामीण, किसान इस गर्मी में पानी की प्याऊ का लाभ ले सकें।
इस संबंध में तहसीलदार रेवदर, एसडीएम रेवदर एवं जिला कलक्टर सिरोही को भी ज्ञापन भेजा हैं।