वरमाण। उदयपुर डिविजन के आईओसी प्रबंधक प्रदीप कुमार सचदेव का सुंदेशा फिलिंग स्टेशन आगमन पर पंप संचालक राजू सिंह देवल द्वारा उनका माला एवं साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान सचदेव द्वारा पेट्रोल पंप कार्यालय का निरीक्षण किया एवं पेट्रोल पंप की गतिविधियों की भी जानकारी ली।
इस दौरान एरिया मैनेजर ऋषिराज सिंह, पंप संचालक राजू सिंह देवल, नरेंद्र सिंह, नरपतसिंह, राजूराम एवं भरत कुमार आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।