रेवदर। राजस्थान सरकार की वादाखिलाफी पर ग्राम विकास अधिकारी संघ ने पूरे प्रदेश में वादाखिलाफी आक्रोश आंदोलन किया तेज।
ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिला मंत्री लक्ष्मी लाल जीनगर के अनुसार ग्राम विकास अधिकारियों का धरना आज दूसरे दिन भी जारी रहा। उन्होंने बताया कि ग्राम विकास अधिकारियों के आंदोलन, कार्य बहिष्कार से ग्राम पंचायत में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र, सफाई व्यवस्था, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा कानून, स्वच्छ भारत मिशन योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित कई योजनाओं के कार्य ठप्प हो गए हैं।
विशेषकर 29 अगस्त से शुरू होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का भी कोई सही लाभ न तो आमजन को मिल पाएगा एवं नहीं सरकार को कोई उपलब्धि मिलेगी, क्योंकि बिना ग्राम पंचायतों के सहयोग के बिना ग्राम पंचायतों के उसमें शामिल हुए ऐसे आयोजनों की सफलता अधूरी ही रहेगी। आमजनता ग्राम पंचायत से जुड़ी रहती है, बिना ग्राम विकास अधिकारी एवं सरपंच के ग्रामीण भी आयोजन से दूर ही रहेंगे।
साथ ही उन्होंने बताया कि अभी वर्तमान में पशुओं में लंपी जैसी महामारी फैली हुई है मगर बिना ग्राम पंचायतों के सहयोग के इस महामारी से बचाव अभी भी अधूरा हैं। कोरोना काल में ग्राम पंचायतों के सहयोग के कारण ही कोरोना महामारी से राजस्थान बचा एवं कोरोना महामारी से बचाव के मैनेजमेंट में पूरे देश में पहले स्थान पर रहा था।
अभी इस कार्य बहिष्कार से आम जनता को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है आमजनता पंचायतों में जाती है लेकिन ग्राम विकास अधिकारियों के आंदोलन की वजह से मायूस होकर लौट रही हैं। आज दूसरे दिन भी पंचायत समिति रेवदर में ग्राम विकास अधिकारी संघ तहसील रेवदर द्वारा राजस्थान सरकार की वादा खिलाफी के खिलाफ आक्रोश आंदोलन तेज किया। सरकार द्वारा लिखित में मांग मानकर भी उन्हें पूरा नहीं किया गया है इसको लेकर पूरे प्रदेश भर में ग्राम विकास अधिकारी संघ ने कार्य बहिष्कार किया हुआ हैं।
आज भी पंचायत समिति रेवदर में आंदोलन पर बैठे ग्राम विकास अधिकारियों में लक्ष्मीलाल जीनगर, रतनसिंह देवड़ा, रणजीत कुमार वाणिका, महेंद्र खंडेलवाल, गोविन्द सैनी, प्रवीण सुथार, कमलेश पुरोहित, श्रवण कुमार, प्रभुराम देवासी, प्रकाश देवासी,रमेश प्रजापत, रतनदीप सिंह राव, कन्हैयालाल लखारा, रमेश सुथार, कृष्णलाल राणा, सुनील माथुर, राजकुमार नागर, डूंगर सिंह, कुशला राम सहित कई ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित थे।