सिरोही। सरकार के चार साल रहे बेमिसाल, आगामी बजट पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की यह सोच है कि आगामी बजट युवाओं , बालिकाओं व किसानों के हित के लिए हों। जिले के प्रभारी मंत्री महेन्द्र चौधरी ने कहा कि प्रदेश की सरकार ने चार साल में बेहतरीन कार्य किए है।
उन सभी कार्यो एवं विकास को आमजन तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन एवं सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से आयोजित यह जिला स्तरीय प्रदर्शनी मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में चार साल में हर वर्ग के लिए सराहनीय एवं ऐतिहासिक कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी अनेकों योजनाओं से आमजन लाभान्वित हो रहा है।
प्रभारी मंत्री ने रविवार को कलैक्ट्री परिसर में सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के सभाभवन में राज्य सरकार के कार्यकाल के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित विकास प्रदर्शनी के शुभारंभ एवं अवलोकन के दौरान यह बात कही। मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक संयम लोढा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 4 वर्ष के कार्यकाल में आमजन तक सुविधाएं पहुंचाकर यह प्रयास किए है कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए। प्रदर्शनी के दौरान विभिन्न विभागों में विगत 4 वर्ष में हुए विकास कार्यो को प्रदर्शित किया गया।
विकास प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा फ्लैगशिप तथा जनकल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियां एवं नवाचारों एव सफलता की कहानियों को प्रदर्शित किया गया। वहीं विभिन्न विभागों की और से मॉडल स्टॉलों का भी प्रदर्शन भी किया गया। इस अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग की और से बेटी-बचाओ बेटी-पढ़ाओ योजनान्तर्गत ’’बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम’’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों की उपस्थिति मे 3 से 6 माह तक की 10 नवजात बालिकाओ का जन्मदिन, केक काटकर व बेबी शाॅल देकर उनका जन्मोत्सव मनाया गया। इसके साथ ही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत ’’शपथ’’ हस्ताक्षर कार्यक्रम के तहत बेटी बचाओ, बेटी पढाओ का संदेश दिया गया।
आमजन कर सकते है निःशुल्क अवलोकन:
राज्य सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल के उपलक्ष्य में आयोजित की गई विकास प्रदर्शनी 27 दिसम्बर को कार्यालय समय में आमजन के लिए निःशुल्क अवलोकनार्थ रखी गई है। सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी सुश्री हेमलता सिसोदिया ने बताया कि प्रदर्शनी में राज्य सरकार के चार साल में किए गए विकास कार्यो तथा विभागों की उपलब्धियों को फ्लेगशीटों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की और से जिला दर्शन पुस्तिका की पीडीएफ कॉपी प्राप्त करने के लिए बनाए गए क्यू आर कोड तथा सुजस ऐप के लिए लगाई गए स्टेंड की भी प्रभारी मंत्री ने प्रशंसा की।
जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन:
जिला स्तरीय समारोह के दौरान प्रभारी मंत्री महेन्द्र चौधरी , मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक संयम लोढा, प्रभारी सचिव पी.सी. किशन, जिला कलक्टर डाॅ भंवर लाल, पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलक्टर कालूराम खौड, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ टी. शुभमंगला, सभापति महेन्द्र मेवाडा, उपसभापति जितेन्द्र सिंघी द्वारा जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया गया। जिला दर्शन पुस्तिका में जिले के विभिन्न विभागों की उपलब्धियों को दर्शाया गया है। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी सीमा खेतान, तहसीलदार सुनिता चारण, पूर्व विधायक गंगा बेन गरासिया, नगरपरिषद के पार्षद, मुख्तयार खान, जितेन्द्र ऐरन व अन्य जन प्रतिनिधि तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री ने इंदिरा रसोई में किया दोपहर का भोजन
जिले के प्रवास पर आए जिला प्रभारी मंत्री महेन्द्र चौधरी एवं विधायक संयम लोढा , प्रभारी सचिव पी.सी. किशन, जिला कलक्टर डाॅ भंवर लाल, जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, सभापति महेन्द्र मेवाडा ने गोयली चौराहे पर स्थित इंदिरा रसोई में दोपहर का भोजन कर भोजन की गुणवता को परखा।
राज्य सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर 100 बेटियों को मिली
उप मुख्य सचेतक विधानसभा महेन्द्र चौधरी ने राजकीय महिला महाविद्यालय में स्टेट फ्लेगशिप योजना कालीबाई मेधावी एवं देवनारायण स्कूटी योजना अन्तर्गत 100 छात्राओं को स्कूटी का वितरण किया।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश भर में 10 हजार छात्राओं को स्कूटी प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि बालिकाएं स्कूल – काॅलेज जाकर उच्च अध्ययन करें , इसी सोच के साथ प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में बालिकाओं को स्कूटी देने का फैसला किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बालिका शिक्षा के प्रति सकारात्मक सोच के चलते उन्होंने घोषणा की है कि जिस विद्यालय में 500 या उससे अधिक छात्राएं अध्ययन कर रही है, उस स्थान पर कन्या महाविद्यालय खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की यह सोच है कि बालिकाओं में प्रतिस्पर्धा की भावना बने , ताकि वे आगे बढे। आगामी बजट पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की यह सोच है कि आगामी बजट युवाओं , बालिकाओं व किसानों के हित के लिए हों। इस अवसर पर विधायक संयम लोढा ने अपने उद्बोधन में सिरोही जिले के इतिहास का वर्णन करते हुए बालिकाओं को उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बालिकाओं का आह्वान किया कि वे पढ लिखकर आगे बढे, प्रदेश सरकार हर कदम पर सहयोग करेंगी। उन्होंने कहा कि जिले की इन बेटियों को स्कुटी वितरण से अन्य बेटियों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। प्रभारी सचिव पी.सी.किशन ने कहा कि बालिकाएं भारत की संस्कृति एवं इतिहास से प्रेरणा लेकर आगे बढे। नियमित अच्छे साहित्य का अध्ययन करे ताकि वे अपने जीवन में उच्च मुकाम हासिल कर सके। इस संदर्भ में प्रभारी सचिव ने वेदों व अन्य धार्मिक ग्रन्थों का उल्लेख करते हुए कहा कि अच्छे साहित्य पढने वाला व्यक्ति वृहद बुद्धि का होता है।
जिला कलक्टर डाॅ भंवर लाल ने कहा कि काॅलेज का जीवन बालिकाओं के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण होता है। यह समय शिक्षा ग्रहण करने का समय है, जो भविष्य के जीवन की रूपरेखा तय करता है। उन्होंने बालिकाओं से कहा कि वे लक्ष्य निर्धारित कर कठोर मेहनत करें एवं लक्ष्य प्राप्त करें। इस अवसर पर राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होेने पर आयोजित जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में तनीषा कुमारी , जय कुमार व हिमांशु कंवर को प्रथम समूह में एवं द्वितीय समूह में नसरीन बानू, पायल चौधरी व योगिता मीणा को प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय आने पर प्रभारी मंत्री एवं विधायक द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. टी. शुभमंगला, सभापति महेन्द्र मेवाडा, उपसभापति जितेन्द्र सिंघी, उपखंड अधिकारी सीमा खेतान, तहसीलदार सुनिता चारण, प्राचार्य डाॅ शैलेन्द्र सिंह राठौड, जिला नोडल अधिकारी मणि भूषण मीणा, मुख्य जिला शिक्षाधिकारी सुभाष महलावत, शिक्षाधिकारी गंगा कलावत एवं जन प्रतिनिधि एवं कई पार्षद गण मौजूद थे।