सिरोही। आजादी का अमृत महोत्सव, इंडिया टोक्यो 2020, फिट इंडिया, महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, तीन तलाक पर वार, 18 नही 21 होगी बेटियों की शादी की उम्र के अलावा स्वच्छ भारत अभियान 2.0, कोविड टीकाकरण अभियान, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, एक राष्ट्र एक राशन, बजट-2022-23 की मुख्य बातों को डिजिटल एवं पैनल के माध्यम से दर्शाया गया है।
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो,सिरोही द्वारा ‘‘नया भारत, संकल्पित भारत, सशक्त भारत’’ पर पवेलियन खेल मैदान के पास स्थित आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, सिरोही में 24 से 26 फरवरी तक आयोजित तीन दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का उद्घाटन गुरुवार को जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल, जिला प्रमुख अर्जुन राम पुरोहित, उप जिला प्रमुख श्रीमती मनीषा मीणा, अखिल भारतीय भारत रत्न नेताजी सुभाष चंद्र बोस राष्ट्रीय सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी लुंबाराम मेघवाल, प्रधानाचार्य, राजेश त्रिवेदी ने दीप प्रज्जवलित एवं फीता काटकर किया।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित इस प्रदर्शनी में आजादी से पूर्व एवं आजादी के बाद के सभी घटनाक्रमों को बखूबी से दर्शाया गया है जो आम जन के लिए उपयोगी साबित होगा।
इस अवसर पर जिला प्रमुख अर्जुन राम पुरोहित ने बताया कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा हर वर्ग के उत्थान के लिए अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। जिसे जागरूक होकर लाभ लेने की आवश्यकता है।
उन्होंने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव प्रदर्शनी से युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान से सशक्त भारत बनाने के योगदान में प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल के द्वारा रियासतों को एकीकरण करने में दिए गए योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंनें नई शिक्षा नीति,एक भारत श्रेष्ट भारत, बेटी-बचाओं, बेटी-पढ़ाओं, तीन तलाक पर वार, स्वच्छ भारत अभियान, जल शक्ति अभियान, प्रधानमंत्री गति शक्ति, कोविड टीकाकरण अभियान के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए लाभ उढ़ाने की अपील की।
अखिल भारतीय भारत रत्न नेताजी सुभाष चंद्र बोस राष्ट्रीय सेवा समिति सिरोही के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी लुंबाराम मेघवाल ने आजादी का अमृत महोत्सव,स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस, शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सरदार वल्लभभाई पटेल, चंद्रशेखर आजाद की जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने राजस्थान का मानगढ़ जलियांवाला,बिजोलिया किसान आंदोलन के बारे में जानकारी प्रदान की।
वार्ताकार के रूप में डाक विभाग के पोस्ट मास्टर जयंतीलाल माली ने सुकन्या समृद्धि योजना एवं डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत से जानकारी प्रदान की।
वार्ताकार के रूप में लीड बैंक के वित्तीय सलाहकार गोपाल सिंह राठौड़ ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना एवं बैंकिंग विभाग की विभिन्न योजनाओं पर जानकारी प्रदान की।
प्रारम्भ में क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो,सिरोही के प्रभारी फूलचंद गहलोत ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि तीन दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी के माध्यम से केंद्र एवं राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में आमजन के साथ साथ विशेषकर युवा पीढ़ी को जानकारी प्रदान की जाएगी। गहलोत ने बताया कि प्रदर्शनी में अलग अलग जोन बनाए गए है, उनमें आजादी का अमृत महोत्सव, इंडिया टोक्यो 2020, फिट इंडिया, महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, तीन तलाक पर वार, 18 नही 21 होगी बेटियों की शादी की उम्र के अलावा स्वच्छ भारत अभियान 2.0, कोविड टीकाकरण अभियान, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, एक राष्ट्र एक राशन, बजट-2022-23 की मुख्य बातों को डिजिटल एवं पैनल के माध्यम से दर्शाया गया है।
इस प्रदर्शनी में भारतीय डाक विभाग,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास एवं महिला अधिकारिता विभाग, आयुर्वेद विभाग, राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना, लीड बैंक द्वारा अपनी-अपनी स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।
इस दौरान पंजीकृत राजस्थान लोक कला मंडल बाड़मेर के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई एवं ज्ञानवर्धक तथा मनोरंजन प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार एवं शिक्षण संस्थानों के प्रधानों को खेल सामग्री अतिथियों द्वारा वितरित की गई।
प्रदर्शनी में एन.सी.सी, स्काउट, महिला बाल विकास विभाग के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, महिला अधिकारिता विभाग के साथिन एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्रा ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर योजनाओं के बारें में जानकारी हासिल की। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो डूंगरपुर के प्रभारी नरेश कुमार ने किया एवं स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश त्रिवेदीने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान कैलाश जोशी, शंकर लाल पटेल, छगन लाल माली, लखाराम चौधरी, ओंकार सिंह उदावत, गौरव काशीवा, मधुसूदन त्रिवेदी, हरिसिंह सिदल, लीड बैंक प्रबंधक दयाराम पिपलिया,स्काउट सीओ नरेंद्र कुमार, चिकित्सा अधिकारी डॉ बी पी यादव, सहायक डाक अधीक्षक वासुराम मेघवाल, महिला पर्यवेक्षक मंजुला खत्री, उत्तम सिंह रामगोपाल शर्मा,सुश्री भानु राजपुरोहित इत्यादि अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।