सिरोही। जनता के आधार नामांकन निःशुल्क बनाए जा रहें है तथा अन्य आधार संबंधी सेवाओं यथा अद्यतन सेवा, इत्यादी के लिए तय दरों पर ही शुल्क वसूला जा रहा है।
जिला कलक्टर डाॅ भंवर लाल ने,सभी आधार कार्ड केंद्रों, बैक शाखा एवं डाकघर मे संचालित आधार केन्द्रों पर रेट लिस्ट चस्पा एवं तय दरों पर आधार सेवाएं सेवा उपलब्ध कराने के संबंध में डाकघर अधीक्षक एवं लीड बैंक अधिकारी को निर्देश जारी किए है।
जिला कलक्टर ने जिले में वे बैंक शाखा एवं डाकघर जिनमें आधार केन्द्रों का संचालन हो रहा है, उन समस्त आधार केन्द्र पर यूआईडीएएल द्वारा तय दरों का बेनर ( कम से कम 3 बाई 2 साईज) सुदृश्य स्थान पर चस्पा होनी चाहिए साथ ही संबंधित ब्रांच मैनेजर को यह निर्देशित करें कि वे भी समय-समय पर यह सुनिश्चित करें कि संबंधित बैंक एवं डाकघरों में कार्यरत आधार आॅपरेटर द्वारा जनता के आधार नामांकन निःशुल्क बनाए जा रहें है तथा अन्य आधार संबंधी सेवाओं यथा अद्यतन सेवा, इत्यादी के लिए तय दरों पर ही शुल्क वसूला जा रहा है।
संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आमजन के हित की पालना तथा जो भी आधार आॅपरेटर्स दोषी पाए जाते है, उन पर सख्त कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।