उड़वारिया। युवा सरपंच जेताराम चौधरी की कड़ी मेहनत एवं लगन से सिरोही ज़िले के प्रथम भारतमाता नमन स्थल का सोमवार को उद्घाटन किया गया।
उड़वारिया के युवा सरपंच जेताराम चौधरी ने एक सपना संजोया था वह सपना सोमवार को साकार हुआ।
युवा सरपंच जेताराम चौधरी ने सिरोही ज़िले के पहले भारतमाता नमन स्थल का अपनी ग्राम पंचायत उड़वारिया में निर्माण एवं उद्घाटन करवाकर एक अनूठा रिकॉर्ड अपने नाम कर दिया। भारतमाता नमन स्थल का निर्माण कर राष्ट्रवाद एवं देशभक्ति की भावना को जागृत करने का उत्कृष्ट कार्य किया गया हैं।
इस भारतमाता नमन स्थल पर गगनचुंबी तिरंगा झंडा बड़ी शान से फहरा रहा हैं। गौरतलब है कि इस युवा सरपंच ने गांव के युवाओं के लिए शानदार व्यायामशाला और गार्डन का निर्माण किया हैं। साथ ही गांव में स्वच्छता हेतु डस्टबिन की सुविधा उपलब्ध करवाई हैं।
वर्तमान समय के हिसाब से रोशनी हेतु गांव में एलईडी लाइट और सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। भारतमाता नमन स्थल के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रकाशगिरीजी महाराज, आरएसएस के बाड़मेर और जालौर ग्राम विकास प्रमुख हितेश कुमार, पूर्व विधायक जगसीराम कोली,भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार लुम्बाराम चौधरी, सरपंच जेताराम चौधरी, दीपेंद्र सिंह पीथापुरा, गणपत सिंह निम्बोड़ा, दिनेश कुमार प्रजापत, पोसीतरा सरपंच महेंद्र कुमार, डायालाल दवे, रेवदर सरपंच अजबाराम चौधरी, लक्ष्मण भाई कोली, मानाराम नागाणी, पंचायत समिति सदस्य नरसाराम माली, भेरूगढ़ सरपंच माधाराम देवासी, जयदीप सिंह, गजाराम देवासी, भैराराम, मफतलाल माली,सुरेश कुमार,परबाराम पंचायत समिति सदस्य, जीवाराम सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
इस दौरान कमलेश कुमार द्वारा मंच संचालन किया गया।