अनादरा। आबू की तलहटी में स्थित लाखावी माताजी मंदिर में आज शारदीय नवरात्रि महोत्सव की महानवमी को हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। नवरात्रि महोत्सव की शुरूआत लाखावी माताजी मंदिर में घट स्थापना से हुई।
प्रतिदिन माँ की पूजा-अर्चना की गई और महानवमी को पूर्णाहुति के साथ ही समापन हुआ। पंडित भरत भाई बोहरा सादड़ी हाल आबूरोड की तरफ से हवन आयोजन किया गया। उन्होंने अपनी पत्नी संगीता बोहरा सहित सपरिवार वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां दी।
मंदिर के शिखर पर ध्वजा चढ़ाने के बाद श्रीफल-हवन किया गया। इस दौरान उपस्थित सभी भक्तजनों ने माताजी के जैकारें लगाए एवं महिलाओं ने मंगल गीत गाये साथ ही हवन के तुरंत बाद माताजी की आरती उतारी गई।
आभामंडल में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने से पूरा माहौल ही भक्तिमय हो गया। आयोजित नवरात्रि महानवमी हवन महोत्सव में सादड़ी, हाथल, गुलाबगंज, असावा, सनवाड़ा, अनादरा, धांधपुर समेत कई गांवों के औदिच्य गोरवाल ब्राह्मण समाज के लोगों ने माताजी का दर्शन लाभ लिया।
सभी ने लाखावी माता के चरणों मे पुष्प अर्पित कर सुख-समृद्धि, शांति, खुशहाली एवं स्वस्थ्य आरोग्य की कामना की। सभी ने प्रेम-पूर्वक प्रसादी प्राप्त कर माँ से आशीर्वाद लिया। यह जानकारी जगदीश धारावत विप्र हाथल ने दी।