जयपुर। प्रश्नकाल में विधायक समाराम गरासिया के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि पिण्डवाडा में एक सहायक अभियन्ता व एक कनिष्ठ अभियन्ता का पद रिक्त है तथा सरूपगंज में भी एक सहायक अभियन्ता व एक कनिष्ठ अभियन्ता का पद रिक्त है। सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि विभाग में सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता की भर्ती प्रकिया चल रही है और भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होते ही शीघ्र ही आबू- पिण्डवाड़ा में विभागीय रिक्त पदों को भर दिया जाएगा।
जाटव ने प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए बताया कि सड़क नवीनीकरण एवं मरम्मत का कार्य अलग- अलग होता है। उन्होंने बताया कि झाड़ोली क्षेत्र में शीघ्र सड़क नवीनीकरण का कार्य शुरु होगा और इसकी एनआईटी लग चुकी है।
इससे पहले जाटव ने प्रश्नकाल में विधायक समाराम गरासिया के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि पिण्डवाडा में एक सहायक अभियन्ता व एक कनिष्ठ अभियन्ता का पद रिक्त है तथा सरूपगंज में भी एक सहायक अभियन्ता व एक कनिष्ठ अभियन्ता का पद रिक्त है। विभाग में सहायक अभियन्ता (सिविल) एवं कनिष्ठ अभियन्ता (सिविल) की नियुक्ति प्रक्रियाधीन है। उन्होंने बताया कि सहायक अभियन्ताओं एवं कनिष्ठ अभियन्ताओं के पदों पर नियुक्ति होने पर रिक्त पदों को पारस्परिकप्राथमिकता के आधार पर शीघ्र भरे जाने की कार्यवाही की जा सकेगी।
सार्वजनिक निर्माण मंत्री ने विधानसभा क्षेत्र पिण्डवाडा-आबू में बरसात से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होंने बताया कि गौरव पथ के स्थान पर विकास पथ बनाने की घोषणा नहीं की गई है। विकास पथ का निर्माण वर्तमान सरकार की एक नवीन योजना है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र पिण्डवाडा-आबू में वित्तीय वर्ष 2019-20 में एक विकास पथ ग्राम पंचायत अजारी में अजारी गांव से अजारी ग्राम पंचायत मारकुण्डेश्वर जी धाम तक लम्बाई 1.00 किमी, राशि रु 80.00 लाख स्वीकृत होकर कार्य प्रगति पर है।