सेलवाड़ा। आज प्रभारी सचिव पी सी किशन ने सेलवाड़ा ग्राम पंचायत में आयोजित हमारा संकल्प, विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को शिक्षित एवं जागरूक बनकर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की बात कही। इस दौरान उन्होंने लोगों को भारत के आध्यात्मिक ज्ञान के बारे में भी काफी उम्दा जानकारी दी। उन्होंने रामायण, महाभारत, गीता आदि धर्म ग्रंथों के गूढ़ रहस्यों की जानकारी भी दी। इस दौरान ग्रामीणों को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड, मृदा स्वास्थ्य कार्ड आदि का वितरण भी किया गया।
इस दौरान कई लाभार्थियों ने अपनी बात रखी। वही प्रगतिशील किसान मोहन पुरोहित ने जैविक खेती के बारे में काफी अच्छी जानकारी प्रदान की साथ ही लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक भी किया। इस दौरान उन्होंने किसान की समस्या और किसान की उदारता की बात भी रखी। कार्यक्रम के पूर्व ग्रामीणों द्वारा पानी की समस्या को लेकर अपना विरोध प्रकट किया गया था जिसका आपसी बातचीत से समाधान कर लिया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग आदि विभागों द्वारा कई योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान कार्यक्रम में जिला प्रभारी सचिव पी सी किशन, सीईओ जिला परिषद राजेश मेवाड़ा, एक्सईएन शंकरलाल राठौड़, विकास अधिकारी आवड़दान चारण, नायब तहसीलदार आसूराम नायक, शिक्षा विभाग से सीबीईओ पूनम सिंह सोलंकी, उपसरपंच डूंगरसिंह देवड़ा, गणपत सिंह देवड़ा,प्रगतिशील किसान मोहन पुरोहित, आरआई गोविन्द जीनगर, ग्राम विकास अधिकारी रतनदीप सिंह राव, जलदाय विभाग से एक्सईएन सिरोही, अतिरिक्त विकास अधिकारी हरीश सोनी, कनिष्ठ लिपिक हरीश दवे, कम्प्यूटर ऑपरेटर वचनाराम, एईएन गोविंदलाल मीणा, जेईएन खुशीराम मीणा, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग से जितेंद्र सिंह, चिकित्सा विभाग से रितेश सांखला, उम्मेद झाझरिया,कृषि विभाग से प्रताप राम दत्ता, सुरेंद्र वर्मा, वार्ड पंच वजाराम, पंचायत शिक्षक शंकरलाल कोली सहित कई कार्मिक, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे।
इस दौरान शिक्षक रावताराम कोली द्वारा मंच संचालन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों को विकसित भारत की शपथ दिलाई गई साथ ही उन्हें वर्ष 2024 का कैलेंडर, डायरी, ब्रोशर आदि दिए गए।