जेतावाडा। ग्राम पंचायत जेतावाडा में स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में शनिवार को एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
आयोजित आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में स्थानीय ग्रामवासियों के साथ ही आस-पास के गांवों के कई लोगों ने भी हिस्सा लेकर लाभ प्राप्त किया। इस शिविर में आयुष चिकित्सक मनीष कराड़िया एवं स्थानीय आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी लाजवंती कंसारा ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उनको आयुर्वेदिक पद्दति की दवाइयाँ दी। साथ ही लोगों को समय के साथ वर्तमान में फैल रही वायरल बीमारियो से बचने और तुरन्त उपचार लेने का आग्रह भी किया गया। उपरोक्त शिविर के दौरान लोगों के बीच स्थानीय सामाजिक संस्थान टीम रक्षक सेवा संस्थान ने भरपूर सहयोग किया।
इस दौरान सचिव तरुण कुमार और डायरेक्टर मेंबर हीर सिंह बीका की अगुवाई में संस्थान के सदस्यों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करायी तथा लोगों को शिविर से जुड़ने और आयुर्वेदिक चिकित्सा अपनाने को जागरुक किया एवं उसके लाभ बताये। शिविर के दौरान स्थानीय कार्यवाहक सरपंच शांतिलाल भाट, राहुल बुनकर, नरेश राणा, रंजीत सिंह बी.सोलंकी, दलपत भारती, मनिदास संत ,योगा प्रशिक्षक विनोद कुमार गर्ग एवं कई ग्रामीण उपस्थित रहे।