मण्डार। राजकीय आयुर्वेद औषधालय ( आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर ) मण्डार में परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित ,आयुष्मान भवः योजना के अंतर्गत एकदिवसीय स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया।
आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी मनीष कराड़िया ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में आए लोगों को योगाभ्यास, पौष्टिक आहार, दिनचर्या, ऋतुचर्या एवं औषधीय पौधों की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही उनके हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, गर्भावस्था, डेंगू, मलेरिया आदि की जांच भी की गई एवं उच्चरक्तचाप, मधुमेह, कैंसर आदि के निदान उपचार संबंधित जानकारी दी गई।
आयोजित स्वास्थ्य मेले में मण्डार के आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी व प्रभारी डॉ मनीष कराड़िया व पीएचसी मंडार स्टाफ श्रीमती सुभिता जाट, आशा सहयोगिनी श्रीमती सरोज, दशरथ कंवर, सुमित्रा , नजमा, योग प्रशिक्षक विनोद कुमार,भरत जोशी एवं अशोक जोशी सहित कई लोग उपस्थित थे।