जयपुर। इन वेलनेस सेंटर पर आधारभूत तथा ब्रान्डिंग पर 5 लाख रुपये तथा कम्यूनिटी हैल्थ ऑफिसर को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि प्रत्येक आयुष हैल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर के लिए 10.13 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। डॉ. गर्ग ने प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए बताया कि आयुष हैल्थ एवं वेलनेस की अवधारणा राष्ट्रीय आयुष मिशन के अन्र्तगत विकसित की गई थी जिसमें आयुष औषधालयों को विकसित करने का प्रावधान था। उन्होंने बताया कि इन वेलनेस सेंटर पर आधारभूत तथा ब्रान्डिंग पर 5 लाख रुपये तथा कम्यूनिटी हैल्थ ऑफिसर को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इन सेंटर में पुरुष योग इन्स्ट्रक्टर एवं महिला योग इन्स्ट्रक्टर को भी लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य में 11 सेन्टरों पर पुरुष योग इन्स्ट्रक्टर तथा 72 सेंटर पर महिला योग इन्स्ट्रक्टर नहीं मिले हैं, इस संबंध में विभाग द्वारा पुनः 26 फरवरी 2022 को विज्ञप्ति जारी की गई। उन्होंने बताया कि इन सेन्टर पर टीम आधारित प्रोत्साहन राशि, आईसी ब्रान्डिंग, कम्यूनिटी हैल्थ ऑफिसर का प्रशिक्षण, नेटवर्किंग सहित विभिन्न सुविधाओं पर राशि आवंटित की जाएगी। उन्होंने बताया कि राजसमंद में वर्ष 2020-21 में 14 जगह तथा वर्ष 2021-22 में 12 जगह हैल्थ एवं वेलनेस सेन्टर स्थापित किए गए है। इससे पहले डॉ. गर्ग ने प्रश्नकाल में विधायक श्रीमती दीप्ति किरण माहेश्वरी के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि बजट घोषणा वर्ष 2021-22 में एक हजार आयुर्वेद औषधालयों को हैल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर के रूप में विकसित किए जाने की घोषणा की गयी थी। उन्होंने बताया कि इस घोषणा के क्रम में प्रथम चरण में 500 आयुर्वेद औषधालयों को आयुष हैल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है । द्वितीय चरण में 500 आयुष हैल्थ एण्ड वैलनेस सेंटरों की सूची चयन प्रक्रियाधीन है। डॉ गर्ग ने बताया कि प्रथम चरण के 500 आयुष हैल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टर्स के लिए कुल 50.65 करोड (केन्द्रीयांश तथा राज्यांश सहित) राशि आवंटित की गयी थी तथा द्वितीय चरण के 500 आयुष हैल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टर्स के लिए 50.65 करोड(केन्द्रीयांश तथा राज्यांश सहित) राशि की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है तथा राज्यांश प्राप्ति की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। उन्होंने दोनो चरणों की जिलेवार सूची सदन के पटल पर रखी। उन्होंने बताया कि राज्य वार्षिक कार्ययोजना वर्ष 2020-21 एवं वर्ष 2021-22 के तहत प्रति आयुष हैल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर के लिए राशि 10.13 लाख रूपये स्वीकृत है। जिसमें केन्द्रीयांश राशि (60 प्रतिशत) 6.07 लाख रूपये एवं राज्यांश राशि (40 प्रतिशत) 4.05 लाख रुपये हैं।
You are here: Home / देश दुनिया / प्रशासनिक समाचार / प्रत्येक आयुष हैल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर के लिए 10.13 लाख रुपये की राशि स्वीकृत- आयुर्वेद राज्य मंत्री
इससे जुड़ी और खबरें पढ़ें »

सात साल से संतान सुख से वंचित, महिला को भारती हॉस्पिटल में करवाएं इलाज से नसीब हुआ संतान सुख,नॉर्मल डिलीवरी के लिए संभाग के अलग-अलग जिलों से पहुंची गर्भवती महिलाएं, सभी की डॉक्टर एस एस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
रेवदर। कस्बें में स्थित भारती हॉस्पिटल एवं सोनोग्राफी सेंटर में कार्यरत नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉ एस एस भाटी की नॉर्मल … आगे पढ़ें » about सात साल से संतान सुख से वंचित, महिला को भारती हॉस्पिटल में करवाएं इलाज से नसीब हुआ संतान सुख,नॉर्मल डिलीवरी के लिए संभाग के अलग-अलग जिलों से पहुंची गर्भवती महिलाएं, सभी की डॉक्टर एस एस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
- <br />नए मतदाता,महिला मतदाता और प्रवासी मतदाता बनेंगे किंग मेकर! विधानसभा चुनाव-2023<br /><br /><br />
- <br />लिम्का बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्डधारी,डॉ एसएस भाटी ने तीन हाई रिस्क डिलीवरी केसो की नॉर्मल डिलीवरी करवाकर दिया मानवता का परिचय<br />
- जय श्री राम और वंदेमातरम के उद्घोष से जनसभा के मानस को टटोला, वसुंधरा राजे सिंधिया ने रेवदर में आम सभा को किया संबोधित
- भाजपा नेत्री वसुंधरा राजे सिंधिया कल रेवदर में जगसीराम कोली के समर्थन में आयोजित जनसभा को करेगी संबोधित