मण्डार। सरपंच परबतसिंह देवड़ा ने आज मण्डार बस स्टैंड पर इंदिरा रसोई का शुभारंभ किया। राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी योजना इंदिरा रसोई योजना के तहत मात्र आठ रुपये में भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा हैं। पहलें यह इंदिरा रसोई केवल नगरपालिका क्षेत्रों में ही उपलब्ध थी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब पांच हजार से अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायतों में भी यह इंदिरा रसोई योजना शुरू की हैं। इसी के तहत आज मण्डार में इंदिरा रसोई का शुभारंभ किया गया। अभी राजीविका की महिला सदस्यों द्वारा इन इंदिरा रसोई का संचालन किया जा रहा हैं।
आज इंदिरा रसोई के शुभारंभ के दौरान मण्डार सरपंच परबतसिंह देवड़ा, सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा कांग्रेस नेता मफतलाल बुनकर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता करसन पंचाल, वार्ड पंच शकूर भाटी, इम्तियाज भाटी, ग्राम विकास अधिकारी फ़ाउलाल सुथार, सेवानिवृत्त शिक्षक लवजीराम बुनकर, बाबूलाल जोशी, अमराराम बुनकर, महेश अग्रवाल, रमेश जीनगर, रमेश मेघवाल,शकूर खान, रमेश जोशी, मफाराम राणा, मेहबूब, चेतन राव, आशा देवी, सुगना देवी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।