रेवदर। कस्बे में स्थित महात्मा गाँधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रेवदर के छात्रों द्वारा पूर्व में आयोजित 66 वीं जिला स्तरीय कबड्डी खेल-कूद प्रतियोगिता में 19 वर्ष एवं 17 वर्ष छात्र वर्ग में टीम ने प्रथम, एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया था।
जिसके बाद रेवदर के पूर्व सरपंच आनन्द जोशी ने सभी खिलाड़ियों एवं शा० शिक्षक तथा दल प्रभारियों का भव्य स्वागत किया था। रेवदर के पूर्व सरपंच आनंद जोशी द्वारा खिलाड़ियों के लिए की गई घोषणा के अनुसार आज सभी खिलाड़ियों को ट्रेक -शुट मय जूते वितरित किए गए। इस दौरान खिलाड़ियों में विशाल चौधरी, महेन्द्र भाट, रामसिंह, तेजकरण, राहुल सहित दोनों दलों के खिलाडी मौजूद थे। उनको ट्रैक शूट एवं जूतों का वितरण किया गया साथ ही उनको जीत पर बधाई भी दी। इस दौरान भामाशाह आनंद जोशी ने बताया की खिलाड़ियों के सहयोग के लिए मैं हरसमय तैयार रहता हूँ। युवा खिलाड़ियों के लिए हर जरूरी मदद करता रहूंगा। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी को खेल में अच्छी तैयारी करनी चाहिए तथा खेल में उपलब्धि हासिल करके परिवार, जिले व देश का नाम रोशन करना चाहिए। इस दौरान वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक उवर्शी, हितेश जोशी एवं कई ग्रामीण भी उपस्थित थे।