मालीपुरा। मुख्य अतिथि ईश्वरभाई माली ने जोर देते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमें सजग होना पड़ेगा।
हमें वृक्षारोपण करना होगा साथ ही तालाबों, नदियों,बावड़ियों का भी संरक्षण करना होगा। यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी हैं।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालीपुरा में आज राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह 2023 का भव्य आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में श्री श्री 1008 महंत श्री कैलाश गिरीजी महाराज एवं अन्य संत महात्माओं का सनिध्य भी रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भामाशाह ईश्वरभाई रगाजी माली निवासी आकोली गुजरात हाल आरपी इंडस्ट्रीज अंकलेश्वर, विशिष्ट अतिथि के रूप में रेवदर सरपंच संघ अध्यक्ष एवं भटाणा सरपंच भवानी सिंह देवड़ा, स्थानीय ग्राम पंचायत सोनेला के सरपंच पीराराम मेघवाल,नरसाराम माली सोनेला, लालाराम माली सेवानिवृत्त प्रिंसिपल अनादरा, मन्नाराम कोली, राजेन्द्र कुमार माली उपसरपंच सोनेला, शिक्षा विभाग से छगनलाल रावल, मनोज जीनगर आदि का आतिथ्य रहा। कार्यक्रम में आएं अतिथियों का फूल माला एवं साफ़ा पहनाकर,स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ईश्वर भाई माली ने बताया कि हमें जीवन में अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने बताया कि हर व्यक्ति को पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति सजग रहना होगा। उन्होंने विद्यालय में हर विद्यार्थी के नाम से वृक्ष लगाने की बात कही और हमेशा विद्यालय में सहयोग करने का विश्वास दिलाया। वही सरपंच संघ अध्यक्ष भवानी सिंह देवड़ा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि मालीपुरा स्कूल के प्रिंसिपल चतराराम माली और विद्यालय स्टाफ ने विद्यालय को निखार दिया हैं। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय जिले का जल्द ही उत्कृष्ट विद्यालय बनेगा। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा बहुत जरूरी है साथ ही उन्होंने बेटियों को पढ़ाने के लिए जोर दिया। उन्होंने बताया कि अभी सरकार द्वारा स्कूलों में बच्चों हेतु मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत सप्ताह में दो दिन मुफ्त दूध पिलाया जा रहा हैं। इसीलिए बच्चों को दूध का सेवन करना चाहिए ताकि स्वास्थ्य अच्छा रहे और शरीर में मजबूती रहे। उन्होंने सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किएं जा रहे प्रयासों पर भी प्रकाश डाला। इस दौरान युवा सरपंच भवानी सिंह देवड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कई नए प्रयोग कर सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को सुधारने की कोशिश की गई है इससे ना केवल नामांकन बढ़ा है साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता में भी बड़ा सुधार हुआ है। प्रत्येक पंचायत अथवा गांवों में सैकड़ों स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया, अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलें गए, बालिका शिक्षा मुफ्त की गई, बच्चों को निःशुल्क ड्रेस का वितरण किया साथ ही सिलाई के लिए खाते में 200 रुपए भी भेजे गए। साथ ही कई प्रकार की छात्रवृत्तियां दी जा रही है, होनहार छात्राओं को स्कूटी योजना के भी लाभ मिल रहा हैं। इस उन्होंने निःशुल्क कोचिंग क्लास के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना की जानकारी भी दी।
आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बालक बालिकाओं द्वारा बेहतरीन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के प्रिंसिपल चतराराम माली एवं वाईस प्रिंसिपल महेंद्र सिंह देवड़ा द्वारा बालिका शिक्षा और सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी भामाशाहों का सम्मान भी किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मातृशक्ति की अच्छी खासी उपस्थिति रही जो कि एक अच्छा संकेत हैं। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के सदस्यों का भी सम्मान किया गया। इस दौरान वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के भामाशाह भंवरलाल वेलाजी सांखला, स्वर्गीय वागाजी लुम्बाजी सांखला, बाबूलाल रोमाजी माली, भलाराम सोमाजी कोली, देवाराम जेसुंगजी चौधरी,नरसाराम धर्माराम माली, हंसाराम छोगाजी माली आदि का स्वागत किया गया। साथ ही विद्यालय के विकास में सहयोग देने वाले भामाशाहो में पीराराम मेघवाल, ईश्वर भाई माली, बाबूलाल सांखला, रमेश कुमार गहलोत,हीरालाल गहलोत, हंजारीमल सांखला, अमित कुमार सोलंकी, हंजारीमल सोलंकी, जोईताराम चौधरी, चेतन कुमार वाणिका, डूंगराराम सोलंकी, रूपाजी सुंदेशा, योगेंद्र सिंह देवल, गणेश कुमार कोली, रणछोड़ राम सुंदेशा, वसनाराम सोलंकी, हंजारीमल सुंदेशा, स्वर्गीय वागाजी लुम्बाजी सांखला, रमेश कुमार सोलंकी, नानजीराम चौधरी, राजेन्द्र कुमार माली, अर्जुन कुमार माली आदि कई भामाशाहो ने विद्यालय विकास में सहयोग किया। आज कार्यक्रम में इनमें उपस्थित भामाशाहो का फूल माला, साफ़ा पहनाकर एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक महेंद्र बोहरा द्वारा बेहतरीन मंच संचालन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के स्टाफ चतराराम माली प्रिंसिपल, महेंद्र सिंह देवड़ा वाईस प्रिंसिपल, वरिष्ठ अध्यापक महेंद्र बोहरा, रश्मि चोयल, नरेशचंद्र गोमतीवाल, मफतलाल जोशी, हरिदेव जोशी, मीना कुमारी, कल्लाराम देवासी, प्रशांत गर्ग आदि की उपस्थिति रही एवं कार्यक्रम में उत्कृष्ट सहयोग रहा। आयोजित कार्यक्रम में शंकरलाल बुनकर, वासुदेव गर्ग, सुनीता चौहान, वसनाराम, गमनाराम चौधरी, रमेश कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
गौरतलब है कि इस मालीपुरा विद्यालय में प्रिंसिपल चतराराम माली के साथ मिलकर स्टाफ सदस्यों ने भामाशाहो के सहयोग से विद्यालय को स्मार्ट विद्यालय बनाया हैं। विद्यालय में सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाएं हुए है, वही तकनीक का इस्तेमाल कर 75 इंच का इंटररैक्टिव पैनल युक्त कक्षा कक्ष, 82 इंच का स्मार्ट बोर्ड विद प्रोजेक्ट से युक्त कक्षा कक्ष बनाया गया है। साथ ही प्रिंसिपल कक्ष में लगे ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम एवं सीसीटीवी कैमरे से पूरे विद्यालय की बेहतरी मोनिटरिंग की जा रही हैं। जो कि किसी सरकारी स्कूल में सपनें जैसा है लेकिन मालीपुरा स्कूल में इनकी मेहनत, साहस एवं सकारात्मक सोच से यह यथार्थ में पूर्ण हुआ। ऐसे विद्यालय विद्यार्थियों और भामाशाहों को भी प्रेरित करते हैं।