कालन्द्री। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी कालन्द्री मंडल के महामंत्री छगनलाल राजपुरोहित फाचरिया के नेतृत्व में तथा जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, प्रधान हसमुख मेघवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष व जिला परिषद सदस्य लुम्बाराम चौधरी, जिला उपाध्यक्ष गंगासिह राठौड आदि की मौजूदगी में भाजपाईयो ने धरना-प्रदर्शन कर बिजली विभाग व सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री के नाम सहायक अभियंता बिजली विभाग ओमप्रकाश सीरवी व उपतहसीलदार जगदीश विश्नोई को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया की बिजली विभाग द्वारा कुछ दिनों से आठ से दस घण्टे अघोषित बिजली कटौती लगातार की जा रही है। जिससे आमजन व काश्तकार को फसल की सिंचाई भारी परेशानी झेलनी पड रही है साथ ही बताया की पंखे के अभाव में दिन में भयंकर गर्मी और रात मे मच्छरो का आतंक रहता है जिससे छोटे बच्चो व बुजुर्गो को भारी दिक्कते झेलनी पड रही है। साथ ही बिजली के अभाव मे पेयजल आपूर्ति लडखडा गई है और लोगो के आवश्यक और जरूरी काम अटक रहे हैं। साथ ही बताया की फिलहाल नवरात्री महापर्व चल रहा है और बिजली के अभाव मे आमजन को पूजा पाठ करने में भी भारी मुसीबते झेलनी पड रही है।
आज सुबह भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने विवेकानंद क्रान्ति चौक बस स्टैंड पर एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए विद्युत विभाग कार्यालय पहुंचे जहाँ पर एईएन मौके पर मौजूद नहीं होने से सड़क जाम किया और सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हैड कांस्टेबल तेजाराम मय जाब्ता ने लोगो से समझाईस कर सड़क से हटाया।
इस दौरान धरना-प्रदर्शन कर सभा को जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित प्रधान हसमुख मेघवाल महामंत्री छगनलाल फाचरिया, पूर्व जिला अध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी, जिला उपाध्यक्ष गंगासिंह राठौड, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष गणपतसिंह राठौड, सरपंच नैनसिंह नून, पूर्व सरपंच विक्रमसिंह देवड़ा, उपाध्यक्ष भंवर माली आदि ने संबोधित कर बिजली विभाग व सरकार के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त किया।
तत्पश्चात एईएन के पहुंचने पर नारेबाजी कर उनको मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा। साथ ही उपतहसीलदार को भी ज्ञापन देकर जल्द समस्या समाधान करने की मांग रखी।
इस दौरान पंचायत समिति सदस्य माधोसिंह परमार, वरिष्ठ भाजपा नेता पन्नेसिंह देवड़ा, समाजसेवी गोमाराम देवासी, लक्ष्मणराज पोदरवाल, पूर्व सरपंच गेमराज पुरोहित, मडिया सरपंच कानाराम देवासी, दिलीपसिंह राठौड, नगर अध्यक्ष मगनलाल प्रजापत, पूर्व उप प्रधान नरेश प्रजापत, धुकसिंह हस्तिनापुर, मीठालाल पुरोहित, पूर्व सरपंच वालाराम लुहार, सुरेश देवासी आकुना, विक्रमसिंह, ओटाराम चौधरी, प्रवक्ता नाथु देवासी नून, थानदान पुनावा, मंगलसिंह राजपुरोहित सिलोईया, बलवंतदान पुनावा, मालमसिंह निम्बोडा, अतिक रावल, पूर्व सरपंच तंवरी पनाराम चौधरी, भावना मेघवाल, आसूसिंह नेपालसिंह नून आदि मौजूद रहे।
कालन्द्री से हमारें विशेष संवाददाता सुरेश पुरोहित की खास रिपोर्ट।