जुआदरा। विद्यालय के शिक्षकों ने स्वयं भामाशाह बनकर विद्यालय में 8 सीसीटीवी कैमरे और 3 कमरों में 43 इंच की एलसीडी टीवी लगाई है एवं उसी से विद्यार्थियों को डिजिटल अध्ययन करवा रहे हैं।
जो कि सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में पूरे राजस्थान में पहला प्रयास होगा जो कि एक शानदार पहल हैं।
ग्राम पंचायत गुंदवाड़ा के जुआदरा गांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में आज राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार वार्षिकोत्सव समारोह “उमंग 2023”का भव्य आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय ग्राम पंचायत के सरपंच वगताराम चौधरी, विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय ग्राम पंचायत गुंदवाडा के पीईईओ आनंदीलाल रैगर,कुलदीप जोशी एवं सामाजिक कार्यकर्ता एवं भामाशाह दिनेश कुमार पंचाल रहें।
कार्यक्रम में आएं अतिथियों का फूल माला एवं साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया।गुंदवाड़ा सरपंच वगताराम चौधरी ने बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा बहुत जरूरी है साथ ही उन्होंने बेटियों को पढ़ाने के लिए जोर दिया। उन्होंने बताया कि अभी सरकार द्वारा स्कूलों में बच्चों हेतु मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत सप्ताह में दो दिन मुफ्त दूध पिलाया जा रहा हैं। इसीलिए बच्चों को दूध का सेवन करना चाहिए ताकि स्वास्थ्य अच्छा रहे और शरीर में मजबूती रहे। उन्होंने सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किएं जा रहे प्रयासों पर भी प्रकाश डाला। इस दौरान भामाशाह एवं सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश पंचाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और शिक्षा पर जोर डाला एवं सहयोग का भरोसा दिलाया। इस दौरान कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान रमेश चौधरी ने बताया कि स्थानीय विद्यालय के शिक्षकों ने स्वयं भामाशाह बनकर विद्यालय में 8 सीसीटीवी कैमरे और 3 कमरों में 43 इंच की एलसीडी टीवी लगाई है एवं उसी से विद्यार्थियों को डिजिटल अध्ययन करवा रहे हैं। जो कि सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में पूरे राजस्थान में पहला प्रयास होगा जो कि एक शानदार पहल हैं।
आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष राजाराम भील की भी उपस्थिति रही। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम उमंग में विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बालक बालिकाओं द्वारा बेहतरीन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। वर्तमान में इस विद्यालय में 6 शिक्षक कार्यरत है जिसमें प्रधानाध्यापक रमेश कुमार चौधरी, राम कुमार, रघुनंदन, विकास राज, रामलखन एवं विश्वनाथ कार्यरत हैं। इसके अलावा 3 पद रिक्त चल रहे हैं। आज के कार्यक्रम का मंच संचालन रघुनंदन सैन द्वारा बहुत ही आकर्षक और शानदार तरीके से किया गया। विद्यालय के संस्था प्रधान रमेश कुमार चौधरी द्वारा विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें विद्यालय में किए गए नवीन प्रयासों का जिक्र भी किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय पीईईओ आनंदीलाल रैगर द्वारा बालिका शिक्षा और सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विद्यालय के भामाशाहों का सम्मान भी किया गया। विद्यालय के संस्था प्रधान की मांग पर कार्यक्रम में ही विद्यार्थियों के लिए पेयजल हेतु स्थानीय सरपंच वगताराम चौधरी द्वारा सार्वजनिक प्याऊ बनाने एवं विद्यालय में बच्चों के खेलने हेतु मैदान तैयार करवाने की हाथों-हाथ घोषणा की गई। इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से कक्षा-कक्षों की कमी को भी पूरा करवाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के समापन पर संस्था प्रधान रमेश कुमार द्वारा आएं अतिथियों ,अभिभावकों एवं ग्रामीणों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में मातृशक्ति की अच्छी खासी उपस्थिति रही जो कि एक अच्छा संकेत हैं।