मण्डार। दीपावली के अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा कांग्रेस नेता मफतलाल बुनकर द्वारा गरीब, अनुसूचित जाति-जनजाति एवं घुम्मकड़ परिवार के बच्चों की खुशी हेतु आज उनके साथ दीपावली का पर्व मनाया।
मण्डार के समीप स्थित दानपुरा गांव में सेवानिवृत्त शिक्षक कांतिलाल जोशी के प्रोत्साहन से मफतलाल बुनकर द्वारा नन्हें मुन्ने बच्चों को पटाखे, मिठाई आदि का वितरण किया गया।
वही मण्डार में बीके के आराधना भवन रीको एरिया के पास निवास कर रहे अनुसूचित जनजाति एवं घुमक्कड़ जाति के परिवार के बच्चों को भी दीपावली के शुभ अवसर पर उनके घर जाकर उन्हें पटाखे एवं मिठाई का वितरण किया गया। इस प्रकार से सामाजिक कार्यकर्ता मफतलाल बुनकर , मण्डार सरपंच परबतसिंह, कांतिलाल जोशी, बीके शैल बहन द्वारा आज दीपावली के अवसर पर नन्हें मुन्ने बच्चों को बड़ी खुशी दी एवं उन नन्हें मुन्ने बच्चों के चेहरें पर छोटी मुस्कान बिखर गई। ऐसे कार्य मन को सन्तुष्टि प्रदान करते है साथ ही कई चेहरों पर मुस्कान भी बिखेर देते हैं।
हर किसी को ऐसे पुण्य के कार्य समय-समय पर करने चाहिए।
इस दौरान मण्डार सरपंच परबत सिंह देवड़ा, कांतिलाल जोशी सेवानिवृत्त शिक्षक, बीके शैल बहन, कांतिलाल बुनकर, रणवीर, जयंतीलाल भाट, परेश पंचाल, हीराराम पंचाल, गांवों का संगी संपादक गोविन्द कुमार, मन की आवाज यूट्यूबर अमृतलाल सैन आदि ने भी इस पुण्य कार्य में उनका मिठाई एवं पटाखे वितरण में सहयोग किया।