सोनेला। सर्वयोग इंटरनेशनल स्कूल सोनेला के डायरेक्टर हसमुख भाई पुरोहित को एजुकेशन क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था एजुकेशन लीडर ऑफ़ इंडिया ने शिक्षक डेवलपमेंट के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर आइकॉन फॉर लीडर इन टीचर डेवलपमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया। गौरतलब है कि पूर्व में भी सर्वयोग इंटरनेशनल स्कूल सोनेला के डायरेक्टर हसमुख भाई पुरोहित उत्कृष्ट कार्य पर जयपुर में निजी स्कूलों के एक सम्मेलन में सम्मानित हो चुके हैं। साथ ही सर्वयोग इंटरनेशनल स्कूल सोनेला पिछले कई सालों से लगातार शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद आदि क्षेत्रों में भी अपनी धूम मचा रहा हैं। सर्वयोग इंटरनेशनल स्कूल सोनेला हसमुख भाई पुरोहित एवं प्रवीण भाई पुरोहित नेतृत्व में विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ-साथ, शिक्षकों के विकास में, कुशल नेतृत्व को बढ़ावा देने में,अपनें असाधारण समर्पण और दूरदर्शी विचारधारा के साथ शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर हैं। इनकी शिक्षा के क्षेत्र में उम्दा यात्रा सफलताओं से भरी है एवं आने वाली भावी पीढ़ियों को प्रेरित भी कर रही हैं। इस गौरवशाली उपलब्धि को हासिल करने पर संस्था के चेयरमैन प्रवीण भाई पुरोहित, संस्था प्रधान डॉक्टर नेहा सोलंकी, वाइस प्रिंसिपल डॉ. प्रतिप सिंह बिष्ट, त्रिभुवन सिंह राणावत एवं समस्त विद्यालय स्टाफ ने बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।
You are here: Home / युवा/खेल / एजुकेशन लीडर ऑफ़ इंडिया ने हसमुख भाई पुरोहित को आइकॉन फॉर लीडर इन टीचर डेवलपमेंट पुरस्कार से किया सम्मानित
इससे जुड़ी और खबरें पढ़ें »
किसी को आँखों की रोशनी देने से बड़ा कोई पुण्य नहीं-विधायक मोतीराम कोली
मण्डार। आज 26 दिसंबर गुरुवार के दिन मण्डार के राजीव गांधी सेवा केंद्र में निःशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद जांच परामर्श शिविर का … आगे पढ़ें » about किसी को आँखों की रोशनी देने से बड़ा कोई पुण्य नहीं-विधायक मोतीराम कोली
- राष्ट्रधर्म के लिए लड़ने वालें साहिबजादों के बलिदान को सदियों तक याद रखा जाएगा-दीपेंद्र सिंह देवड़ा
- कल राजीव गांधी सेवा केंद्र में होगा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन
- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के नायाब कोहिनूर थे, उन्होंने विकसित भारत की नींव रखी थी- दीपेंद्र सिंह देवड़ा
- राज्य सरकार के कार्यकाल का एक साल पूर्ण होने पर जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रतिभागी हुए रवाना