मण्डार। किसान नेता एवं वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता हीरसिंह बीका के पुत्र एडवोकेट दिग्विजय सिंह बीका के नवीन कार्यालय का मण्डार पटवार घर के सामने शुभारंभ किया गया।
इस दौरान पंडित माणक महाराज द्वारा पूजा अर्चना करवाकर शुभारंभ कराया गया। इस दौरान एडवोकेट दिग्विजय सिंह बीका ने बताया कि उनका लक्ष्य आम आदमी को न्याय दिलाना हैं। इस दौरान विहाराम बाँट, हीरसिंह बीका जेतावाड़ा, याकूब खान, श्रवण कुमार, गोविन्द राव, चंदू अग्रवाल, रणजीत वाणिका सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।