श्रीरामचंद्रजी/मालीपुरा। जीवन में श्रेष्ठता हासिल करने के लिए व्यक्ति में आत्म-अनुशासन एवं आत्मविश्वास का होना बहुत ही जरूरी हैं।
यह बात श्री रामचंद्रजी मंदिर क्षेत्र मालीपुरा में चल रहे एनसीसी के दस दिवसीय शिविर के दौरान जोधपुर ग्रुप के ग्रुप कमाण्डर सेना मेडल कर्नल गौरव द्वारा कही गई। कर्नल गौरव ने शिविर में आए 254 एनसीसी कैडेट्स एवं अधिकारियों को बताया कि एनसीसी का सेना एवं अपने जीवन में किस प्रकार से एवं क्या महत्वपूर्ण योगदान है?
4 राज (ई) कंपनी सिरोही के सीओ एवं कैम्प कमांडेंट कर्नल हरेश्वरसिंह ने ग्रुप कमांडर का स्वागत करते हुए कैम्प में कैडेटों द्वारा की जाने वाली गतिविधियों के बारे में बताया। इस अवसर पर सिरोही कॉलेज के एनसीसी प्रभारी भगवाना राम विश्नोई, प्रथम अधिकारी भूराराम मेघवाल, तृतीय अधिकारी मुकेश सुंदेशा, चंद्रप्रकाश राजपुरोहित, दिनेश कुमार, सूबेदार सवाई सिंह, हवलदार इंद्रजीत सिंह, सुनील कुमार, नरपतसिंह, संदीप कुमार आदि उपस्थित थे। इस कैम्प में सिरोही, जालौर, भीनमाल कॉलेज एवं मण्डार, पिंडवाड़ा, भीनमाल, शिवगंज, आहोर एवं वीरवाड़ा स्कूल के 254 कैडेट्स प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
इस दौरान ये कैडेट्स ड्रील, हथियार प्रशिक्षण, मैप रीडिंग,फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट सहित सैन्य एवं असैन्य गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।