रेवदर। अनादरा में 55 लाख की लागत से गोगुआ नदी पर वागधरा के पास में स्वीकृत एनिकट की नींव खुदाई का कार्य आज शुरू किया गया।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोलंकी के अनुसार क्षेत्र में किसानों के लिए पानी की भारी कमी व जलस्तर में हर वर्ष हो रही गिरावट को रोकने के लिए, स्थानीय ग्राम पंचायत अनादरा सरपंच व कांग्रेस नेताओं की लगातार मांग को देखते हुए राज्यसभा सांसद नीरज डांगी की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय द्वारा 55 लाख 71 हजार लाख रुपए की लागत के एनिकट की स्वीकृति प्रदान की गई। किसानों द्वारा 40 वर्षों से इसकी मांग की जा रही थी उस मांग को आज पूरा किया गया। इसके निर्माण से आसपास के 50 कुंओं में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा। आज दुर्गा अष्टमी के दिवस पर, जल संसाधन विभाग के अधिकारियों द्वारा दिए गए लेआउट के अनुसार सरपंच प्रतिनिधि व युवा कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह सोलंकी तथा युवा नेता कानाराम मेघवाल द्वारा भूमि पूजन कर श्रीफल चढ़ाकर नींव खुदाई का कार्य शुरू किया गया। निर्माण कार्य शुरु होने पर ग्रामीणों ने नीरज डांगी का आभार जताया। एनीकट निर्माण से अनादरा गांव में भी जलस्तर भी बढ़ेगा। इस अवसर पर गणेश राम मेघवाल, बाबुराम, भुबाराम मेघवाल, सदा राम, चीना राम हंसाराम, चौपा राम चौधरी, कमा राम चौधरी, नथा राम मेघवाल, भीमाराम कोली, तलका राम कोली, टाटा मेमोरियल ट्रस्ट के धीरेंद्र सिंह, पृथ्वी सिंह व ठेकेदार समीर भाई सांचौर सहित काफी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।
अनादरा से नागरिक पत्रकार राजेन्द्र सिंह की खास रिपोर्ट।