सिरोही। प्रभारी मंत्री द्वारा जिले के डीएमएफटी फंड में से 100 करोड आवंटित किए जिसमें 20 करोड शिक्षा के क्षेत्र में आवंटित किए है। उन्होंने पशुओं पर मिलने वाले अनुदान को बढाने के लिए प्रभारी मंत्री का आभार व्यक्त किया। प्रभारी मंत्री के प्रयासों से नंदी गौशाला का प्रप्रोजल लाया है जिसमें प्रत्येक गौशाला को डेढ करोड रूपए आवंटित किए जाएंगे।
गौशाला के नंदियों का 9 माह का खर्चा सरकार वहन करेगी। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यो पर चर्चा करते हुए बताया कि राज्य में 80 नये डिग्री काॅलेज खोले गए है ताकि कमजोर तबके के छात्र भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके। कमजोर तबके के छात्रों को अग्रेजी शिक्षा मुहैया कराने के लिए महात्मा गांधी विद्यालय खोले गए है। समाज के हर व्यक्ति का सर्वागीण विकास करने के लिए प्रदेश सरकार प्रयत्नशील है।
राजस्थान सरकार के खनन एवं गोपालन विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन ‘‘भाया ने शिवगंज चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट व सोनोग्राफी मशीन का उद्घाटन किया। लगभग 56 लाख रुपये की लागत से बने ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन समारोह में प्रभारी मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोरोना संक्रमण से उपजे हालातों पर राज्य सरकार द्वारा अपने सतत प्रयासों एवं आमजन के सहयोग से डटकर मुकाबला किया है। जिससे राजस्थान प्रदेश पूरे भारत में कोरोना नियंत्रण में अग्रणी रहा है और भीलवाडा माॅडल पूरे विश्व में प्रख्यात हुआ और बजट घोषणा में हर तबके का ध्यान रखा गया।
कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की उपयोगिता को महसूस करते हुए राज्य सरकार द्वारा इस क्षेत्र में विशेष प्रयास किए गए है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में जिस तरह से देश के अस्पतालों को ऑक्सीजन की समस्याओं से जुझना पडा था और ऑक्सीजन के अभाव में कई लोगों की जान तक चली गई थी इसको देखते हुए क्षेत्रीय विधायक संयम लोढ़ा के विशेष प्रयासों से शिवगंज क्षेत्र सहित सम्पूर्ण जिले के लिए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हुआ है। विधायक लोढ़ा द्वारा क्षेत्र के लिए समपर्ण की भावना रखते हुए सामाजिक सेवा व सम्पूर्ण विकास के दायित्वों का निर्वहन करने जैसे प्रशंसनीय कार्य किए है।
उन्होंने कहा कि कई विकास के कार्य इस जिले में स्वीकृत किए गए है जो कि स्थानीय विधायक के प्रयासों की देन है और जब यह विकास के कार्य पूर्ण होंगे तब इनकी महत्ता परिलक्षित होगी। शिवगंज का चिकित्सालय जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत हुआ है और इसके क्रमोन्नत होने से लोगों को रोजगार भी मुहैया होगा साथ ही सभी तरह की चिकित्सकीय सुविधाएं भी आमजन को मिलेंगी इसी तरह रिको एरिया में विकास होने से उद्योग स्थापित होंगे और रोजगार की कई संभावना बढेगी।
नगरपरिषद कार्यालय में 4 करोड रूपए की लागत से कार्यालय की स्वीकृति करवाना, पालडी जोड, जवाई बांध से शिवगंज सहित 71 गांवों में 298 करोड़ रूपये की पेयजल योजना, सिरोही में मेडिकल काॅलेज स्वीकृति एवं निर्माण कार्य शुरू करवाना, खिलाडियों की भावनाओं को मध्यनजर रखते हुए मेजर ध्यानचंद स्टेडियम की स्वीकृति करवाना, एक से बढ़कर एक विकास के कार्यों को करवाया है चाहे वो सड़क, शिक्षा, चिकित्सा, सिंचाई, पेयजल क्षेत्र जैसे आमजन की आवश्यकता के मध्यनजर ऐतिहासिक कार्याें को स्वीकृत करवाया है यह इनके नेतृत्व का ही परिणाम है।
प्रभारी मंत्री ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट पर कुल 56 लाख रूपए की लागत आई है जिसमें 12.50 लाख विधायक कोष से, 17.50 लाख रूपए डीएमएफटी फंड से तथा 26 लाख रूपए भामाशाह भंसाली ग्रुप की ओर से लगाए गए है जिसका लोकापर्ण कर आमजन को सुपुर्द किया गया।
क्षेत्रीय विधायक संयम लोढा ने कहा कि एक लोक कल्याणकारी सरकार का दायित्व है कि यह सुनिश्चित करे कि उसके नागरिकों के परिवार में तरक्की कैसे आए, उनका उत्थान व जीवन स्तर ऊंचा कैसे हो, वह परिवार का सुविधा युक्त भरण पोषण कर सके।
राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में विपरीत पस्थितियों में भी विकास के आयाम स्थापित किए है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में आर्थिक मंदी के दौरे में भी प्रवासियों को रोजगार मुहैया कराने की दिशा में शिवगंज के बडगांव में रिको एरिया में औद्योगिक एरिया को विकसित किया जिससे भविष्य में आमजन को स्थाई रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इस उल्लेखनीय कार्य से प्रभावित होकर स्थानीय उद्योगपतियों के सहयोग से शिवगंज में प्राईवेट औद्योगिक पार्क स्थापित किया जा रहा है। औद्योगिक क्षेत्र के विकास से ही रोजगार के अवसर प्रबल होते है।
इसी कडी में जावाल में भी औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा ताकि आमजन को आर्थिक तंगी से जूझना नहीं पडे और अपने परिवार को अच्छा जीवन दे सके। इसके अलावा चिकित्सा के क्षेत्र में ढाई साल में जो काम हुए वो अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि हमारी कौशिश है कि हम राजस्थान के अग्रणीय क्षेत्रों में यह जिला आए। पहला मेडिकल काॅलेज बन रहा है। उन्होंने कहा कि शिवगंज के चिकित्सालय में सभी प्रकार की सुविधाए मुहैया होगी और किसी को इधर-उधर भटकना नहीं पडेगा।
उन्होंने डेढ करोड रूपए की लागत से बन रहें बालिका विद्यालय के निर्माण में प्रभारी मंत्री के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रभारी मंत्री द्वारा जिले के डीएमएफटी फंड में से 100 करोड आवंटित किए जिसमें 20 करोड शिक्षा के क्षेत्र में आवंटित किए है। उन्होंने पशुओं पर मिलने वाले अनुदान को बढाने के लिए प्रभारी मंत्री का आभार व्यक्त किया। प्रभारी मंत्री के प्रयासों से नंदी गौशाला का प्रप्रोजल लाया है जिसमें प्रत्येक गौशाला को डेढ करोड रूपए आवंटित किए जाएंगे। गौशाला के नंदियों का 9 माह का खर्चा सरकार वहन करेगी। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यो पर चर्चा करते हुए बताया कि राज्य में 80 नये डिग्री काॅलेज खोले गए है ताकि कमजोर तबके के छात्र भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके। कमजोर तबके के छात्रों को अग्रेजी शिक्षा मुहैया कराने के लिए महात्मा गांधी विद्यालय खोले गए है। समाज के हर व्यक्ति का सर्वागीण विकास करने के लिए प्रदेश सरकार प्रयत्नशील है।
समारोह में मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ राजेश कुमार ने स्वागत भाषण दिया एवं आभार ब्लाॅक चिकित्सा अधिकारी ने व्यक्त किया। इस मौके पर अति. जिला कलक्टर कालूराम खौड, उपखंड अधिकारी सिरोही रमेश कुमार एवं शिवगंज उपखंड अधिकारी भागीरथ चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक मदनसिंह चौहान, शिवगंज नगरपालिका अध्यक्ष वजींगराम घांची, कांग्रेस शिवगंज ब्लाॅक अध्यक्ष हरीश राठौड, पार्षद प्रकाश राज मीणा, सेवादल की कुशल देवडा, जुली जैन, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष हेमलता शर्मा, सुरेश सिंह राव समेत कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
तत्पश्चात् विधायक संयम लोढा ने जिले के प्रभारी मंत्री को निर्माणाधीन मेडिकल काॅलेज के कार्यो की प्रगति से अवगत कराया।