सिरोही। कम ब्याज दर पर युवाओं को रोजगार शुरू करने के लिए ऋण की सुविधा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वित्त निगम के विभिन्न राष्ट्रीय निगमों के तहत् जिले में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वर्ग, अनुसूचित जाति वर्ग, अनुसूचित जनजाति वर्ग, दिव्यांग वर्ग एवं अन्य पिछडा वर्ग के व्यक्तियों को जो गरीबी रेखा अथवा गरीबी रेखा की दुगनी आय सीमा तक जीवन यापन करने वाले परिवारों के व्यक्तियों को विभिन्न व्यवसाय प्रारभ करने के लिए कम ब्याज दर पर 20 त्रेमासिक किश्तों में वापसी योग्य ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।
अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक ने बताया कि ऋण लेने के इच्छुक व्यक्ति आॅनलाईन अनुजा निगम के पोर्टल पर ई-मित्र या स्वयं की एस.एस. ओ. आई-डी के माध्यम से 31 दिसम्बर 2021 तक आवेदन कर सकते है। आवेदक द्वारा ऋण आवेदन पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र की प्रति, आधारकार्ड की प्रति(जनआधार प्लेटफार्म से सत्यापन), आवेदक के स्वयं के द्वारा सत्यापित वार्षिक आय प्रमाण पत्र, किसी भी बैंक या अन्य संस्था से ऋण नहीं होने का स्वयं द्वारा सत्यापित प्रमाण पत्र एवं जन आधार से लिंक खाता संख्या पास बुक की प्रति इत्यादि।