मण्डार। घांची समाज मण्डार के लड़के जसवंत कुमार पुत्र जगदीश कुमार घांची ने कक्षा दसवीं में 94.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर समाज का मान बढ़ाया।
वर्तमान में छात्र जसवंत कुमार, श्री राजेश्वर विद्या मंदिर मण्डार का छात्र हैं।
सरस्वती बाल विद्या मंदिर मण्डार के गुलाब जीनगर के अनुसार मेरे विद्यालय के स्टॉफ को यह गर्व हो रहा है कि यह वही छात्र है जो नर्सरी से उच्च प्राथमिक स्तर तक हमारे सरस्वती बाल विद्या मंदिर (इन्दिरा कॉलोनी)मण्डार मे पढकर अपनी पढाई की नींव का निर्माण कर आज सफलता की बुलन्दियो पर पहुंचा है।
उन्होंने छात्र व उनके परिवार को बहुत बहुत बधाई दी। उन्होंने कहा कि छात्र ने अपनी मेहनत से हमारा भी मान बढाया। ऐसे होनहार छात्र से विद्यालय परिवार गौरवान्वित हुआ। जसवन्त कुमार / जगदीश कुमार घांची 94.67% ।