जीरावल। श्री जीरावला पार्श्वनाथ जैन तीर्थ, जीरावला, भारत सेवा संस्थान-जोधपुर तथा भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति-जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में विशाल तीन दिवसीय दिव्यांग शिविर का आज शुक्रवार को शुभारम्भ हुआ।
आज तीन दिवसीय शिविर के पहले दिन कार्यक्रम का उद्घाटन जीरावला ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं मोंटेक्स ग्रुप के चेयरमैन रमण भाई मुथा, सचिव प्रकाशचंद्र संघवी सिरोड़ीवाला तथा सहसचिव किशोरभाई गांधी ने फीता काटकर तथा भगवान पार्श्वनाथजी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारम्भ किया।
दिव्यांग शिविर के पहले दिन रेवदर, सिरोही व शिवगंज तहसील के करीब 450 दिव्यांगो ने भाग लिया। शिविर में आए सभी दिव्यांगो का ढोल बजाकर, तिलक लगाकर स्वागत एवं बहुमान किया गया। साथ ही दिव्यांगों एवं साथीगणों को मिष्ठान भोजन द्वारा सेवा-भक्ति की गई। आयोजित शिविर में दिव्यांगों को व्हील चेयर, ट्राई साईकल, कैलिपर्स, कृत्रिम हाथ -पैर, बैसाखी, कान की मशीन एवं आधुनिक डिजिटल कंप्यूटर मशीन से बहरेपन की जांच की गई।
ट्रस्ट के अध्यक्ष रमणभाई मुथा ने शिविर का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा समस्त दिव्यांगों की कुशलक्षेम के बारे में भी पूछा।उन्होंने अपने उदबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजनो से मानवता की सच्ची सेवा होती है, दिव्यांगो की सेवा ही सच्ची प्रभु सेवा है तथा ट्रस्ट दिव्यांग सेवा से अभिभूत हैं।
वही ट्रस्ट के सचिव प्रकाश भाई संघवी सिरोड़ीवाला ने कहा कि दिव्यांगों का जीरावला तीर्थ शिविर में पधारना, ट्रस्ट का अहोभाग्य है, ट्रस्ट हमेशा दिव्यांगों व मानव सेवा हेतु तत्पर हैं। इसी कड़ी में सह सचिव किशोर भाई गाँधी ने कहा कि ट्रस्ट का यह आयोजन मानवता की सेवा करने के लिए हैं। महा प्रबंधक आकाश जैन ने शिविर के आयोजन में सहयोग व सेवा देने वालों का आभार जताया।
इस उद्घाटन में भारत सेवा संस्थान के प्रभारी नरपतसिंह कछवाह, जिला परिषद सदस्य मोतीलाल कोली, सामाजिक कार्यकर्ता एवं किसान नेता सुजानसिंह वड़वज, जीरावल सरपंच कांतिलाल कोली व वार्ड पंच कंचनदेवी रावल की उपस्थिति रही। वही शिविर में मुख्य संचालन वेप्स मंडल पिंडवाड़ा के मनीष जैन,भरत जैन, विलियम जैन व समस्त सदस्य एवं एडवोकेट धनराज,कमलेश की भी उपस्थित रही।
आज शिविर के पहले दिन कान की 160 जांच व 150 मशीन दी, व्हील चेयर 40, ट्राई साईकल 90, बैसाखी 50 तथा कृत्रिम हाथ-पैर 50 वितरित किये गए। कल शिविर के दूसरे दिन में जालौर क्षेत्र के दिव्यांगों को वरीयता देकर लाभान्वित किया जायेगा।
जीरावल से हमारें गांवों का संगी न्यूज़ के विशेष संवाददाता अमृतलाल की खास रिपोर्ट।