मण्डार। कल 26 दिसंबर गुरुवार के दिन मण्डार के राजीव गांधी सेवा केंद्र में निःशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद जांच परामर्श शिविर का आयोजन होगा।
इस शिविर को लेकर पोस्टर का विमोचन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया एवं सभी ग्रामीणों से भी अपील की गई कि अधिक से अधिक इस निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों का पंजीयन करवा कर निःशुल्क शिविर से लाभान्वित करें।
इस अवसर पर कांग्रेस के युवा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता मफतलाल बुनकर,वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता करसन भाई पंचाल, मफतलाल भील, परेश पंचाल, छगनलाल मेघवाल, जैसाराम मेघवाल, आजम खान मिस्त्री, अशोक कुमार जोशी, खाजू खान समेत दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।