सिरोही। ‘मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना’ का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वर्चुअल राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारम्भ कल 06 सितम्बर 11 बजे किया जाएगा।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम पणिहारी गार्डन, सिरोही में आयोजित किया जाएगा। कामधेनु बीमा योजना अन्तर्गत पशुपालको के दो दुधारू पशुओ (गाय एवं भैंस वंश) का बीमा शुभारम्भ जिले के माकरोडा ग्राम के पशुपालकों से प्रारम्भ किया जाकर कार्यक्रम में 20 पशुपालकों को बीमा योजना का कवर नोट सुपुर्द किया जावेगा। कार्यक्रम में समपूर्ण जिले के पशुपालकों एवं जनप्रतिनिधिगण भाग लेंगे।