कालंद्री। गुरुवार 10 फरवरी को घांची समाज शिक्षा सेवा समिति कालन्द्री द्वारा निर्मित घांची समाज छात्रावास भवन का शनिधाम मंदिर परिसर कालंद्री में शुभ मुहूर्त में शुभारंभ किया गया।
इस घांची समाज छात्रावास भवन का घांची समाज कालन्द्री-रामसीन परगना एवं शनिधाम कमेटी अध्यक्ष हरजीभाई मोदी एवं कमेटी सदस्यों द्वारा बड़े ही धूमधाम से से उद्घाटन किया गया।
इस दौरान शनिधाम ट्रस्ट अध्यक्ष हरजीभाई मोदी एवं सैकड़ो समाज बंधु मौजूद थे।