कालन्द्री। मैंने कालंद्री में महाविद्यालय खुलवाने का वादा किया था और वो पूरा किया। शनिवार को कालन्द्री कस्बे मे विधायक संयम लोढ़ा ने कॉलेज भूमि का निरीक्षण कर चिह्नित किया।
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने 2022 के बजट सत्र के दौरान सिरोही तहसील के कालन्द्री कस्बे में कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री के सलाहकार विधायक संयम लोढ़ा ने कन्या महाविद्यालय के लिए जमीन का मौका देखा। विधायक संयम लोढ़ा ने तहसीलदार नीरज कुमारी के साथ आरआई व पटवारी कालन्द्री के साथ कालंद्री से मोहब्बतनगर रोड के बीच तीन मौके देखे गए जिसमें कालंद्री से मोहब्बतनगर नगर मार्ग पर शनिधाम मंदिर के पास स्थित खसरा में 37 बीघा भूमि को कन्या महाविद्यालय के लिए चिह्नित किया गया।
विधायक लोढ़ा ने बताया कि अगले सत्र से छात्राओं के लिए कॉलेज में प्रवेश शुरू किए जाएंगे कॉलेज का भवन बनाने के लिए भामाशाह भी तैयार है जैसे ही सरकारी कार्यवाही संपन्न होती है कॉलेज का काम शुरू हो जाएगा। विधायक लोढ़ा ने बताया कि कालंद्री में कन्या महाविद्यालय खुलने से बालिकाओं को इसका अधिक लाभ मिलेगा जो छात्राएं 12वीं करने के पश्चात उच्च शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाती थी एवं छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए सिरोही व अन्य जगह जाना पड़ता था उन्हें कालंद्री में ही उच्च शिक्षा मिलेगी। राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने शिक्षा को लेकर हमेशा महत्वपूर्ण निर्णय किए है जिसका लाभ क्षेत्र की प्रत्येक छात्रा को मिलेगा। विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि मैंने कालंद्री में महाविद्यालय खुलवाने का वादा किया था और वो पूरा किया।
ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को जो उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद अपना अध्ययन जारी रखना चाहती है उन्हें इस महाविद्यालय का सीधा लाभ मिलेगा। इस दौरान महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष हेमलता शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष किशोर पुरोहित, संगठन मंत्री रतन लाल, खीम सिंह राठौर, कांतिलाल लोहार, कालूराम मेघवाल, ईश्वर पुरोहित, खेताराम माली, कसना राम रबारी, प्रकाश प्रजापति समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कालंद्री से गांवों का संगी न्यूज़ के विशेष संवाददाता सुरेश पुरोहित (जुगनू) की खास रिपोर्ट।