रेवदर। उपखंड स्थित राजकीय महाविद्यालय रेवदर के प्राचार्य गोविंद नैनीवाल ने बताया कि कालीबाई भील मेधावी स्कूटी योजना 2019-20 तथा देवनारायण छात्रा स्कूटी एवम् प्रोत्साहन राशि योजना 2020-21 में जिला स्तर पर दिनांक 08 अक्टूबर,2021 को आयोजित कार्यक्रम में स्कूटी वितरित की गई थी।
इस दौरान कुल वितरित 80 स्कूटी में से 20 स्कूटी रेवदर महाविद्यालय की छात्राओं को मिली। सभी छात्राएं सोमवार को अपनी स्कूटी लेकर महाविद्यालय पहुंची।
महाविद्यालय के छात्रवृत्ति प्रभारी विष्णु कुमार शर्मा ने बताया कि स्कूटी मिलने से छात्राओं को उच्च अध्ययन में सुविधा होगी। छात्राओं में आत्मविश्वास जगेगा। उन्होंने बताया कि सत्र 2020-21 में बी ए प्रथम वर्ष में अध्ययनरत छात्राएं भी कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में दिनांक 20 अक्टूबर, 2021 तक आवदेन कर सकती हैं।