सिरोही/कालंद्री। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से उच्च शिक्षा को बढावा देने के लिए कालन्द्री में काॅलेज खोलने की घोषणा पर स्थानीय विधायक संयम लोढ़ा ने काॅलेज भवन बनाने के लिए कालन्द्री के भामाशाह संघवी हीराचंद जी फूलचंद जी परिवार के भरत भाई संघवी से बात कर यह भवन बनाने का आग्रह किया।
जिस पर मंगलवार को संघवी हीराचंद फूलचंद चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक ट्रस्टी भरत भाई संघवी ने कलक्टर डाॅ. भंवर लाल से मुलाकात कर उन्हे काॅलेज भवन बनाने का लिखित प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
कलक्टर ने भामाशाह संघवी परिवार के लक्ष्मण कुमार रिखबचंदजी, भरत आर. संघवी व पुष्पक रणजीतमल संघवी का धन्यवाद करते हुए बताया कि संघवी ट्रस्ट की इस पहल से कालन्द्री क्षेत्र के युवाओं को उच्च शिक्षा का लाभ मिलेगा।
उन्होंने ट्रस्ट के ट्रस्टी भरत संघवी का मालार्पण कर स्वागत किया ओर कहा कि 5 करोड़ की लागत से बनने वाले इस राजकीय महाविद्यालय के लिए 37 बीघा 11 बिस्वा भूमि शनि मंदिर कालन्द्री के पास आवंटित होने पर बुधवार को तहसीलदार नीरजा कुमारी इसका भौतिक कब्जा सिरोही काॅलेज की प्राचार्य श्रीमती कमला बन्धु को मौके पर सुर्पुद करेगी।
कलक्टर ने बताया कि प्रस्ताव के साथ संघवी ट्रस्ट ने एक प्रस्तावित एमओयु ( इकरारनामा ) भी प्रस्तुत किया है जिसे उच्च शिक्षा आुयक्तालय जयपुर को प्रेषित कर शीघ्र ही सरकार व ट्रस्ट के बीच यह एमओयु करवाने का आग्रह आयुक्त श्रीमती शुची त्यागी से किया है।
ट्रस्ट के ट्रस्टी भरत आर संघवी ने बताया कि काॅलेज का नाम ’’ संघवी हीराचंद जी फूलचंद जी राजकीय महाविद्यालय कालन्द्री ’’ होगा। इसका निर्माण राज्य सरकार की ओर से अनुमोदित नक्शे के अनुरूप 2 वर्ष मे पूर्ण करवाया जावेगा। उन्होने बताया कि ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक पत्र स्थानीय विधायक संयम लोढ़ा के माध्यम से भेजा है ओर उनसे आग्रह किया है कि जल्द ही सरकार व ट्रस्ट के बीच इकरारनामा साईन करवावे ताकि भवन निर्माण का कार्य शुरू करवाया जा सकें।
विधायक संयम लोढा ने भामाशाह एवं संघवी ट्रस्ट के ट्रस्ट मंडल को अपनी जन्मभूमि में उच्च शिक्षा को बढावा देने के लिए काॅलेज भवन बनाने के लिए बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र मे यह कार्य मिल का पत्थर साबित होगा।
कलक्टर को प्रस्ताव प्रस्तुत करते वक्त अतिरिक्त कलक्टर के. आर. खोड, राजकीय पी. जी. महाविद्यालय सिरोही के प्राचार्य डा. कमला बन्धु , राजकीय महाविद्यालय कालन्द्री के प्रभारी अतुल भाटिया एवं सिरोही जिला विकास परिषद् के सचिव महावीर जैन भी उपस्थित थे ओर सभी ने भामाशाह भरत आर. संघवी का स्वागत किया ओर शिक्षा के क्षेत्र मे उल्लेखनीय पहल करने पर उन्हे बधाई दी।