सिरोही। किसानों को धरातल पर हो रही समस्याओं से अधिकारियों को कराया अवगत।
भारतीय किसान संघ जिला सिरोही के प्रतिनिधि मंडल ने आज उप निदेशक कृषि पदेन परियोजना निदेशक आत्मा सिरोही से की मुलाकात। भारतीय किसान संघ जिला सिरोही के अध्यक्ष मावाराम चौधरी एवं जिला मंत्री नाथुराम लौहार के नेतृत्व में मिले। इस दौरान जिला जैविक खेती प्रमुख केहराराम पुरोहित एवं जवानमल माली भी साथ थे। इस दौरान जिलाध्यक्ष मावाराम ने किसानों की समस्याओं को लेकर कृषि अधिकारियों को अवगत कराया।
जिलाध्यक्ष मावाराम चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि हाल ही में फसलों को हुए बेमौसम नुकसान तथा ओला वृष्टि से हुए नुकसान का भी सही सर्वे नहीं होने से बीमा कंपनी ने हाथ खड़े कर दिएं हैं। उन्होंने क्रोप कटिंग के आधार पर फसलों के नुकसान का आंकलन करके किसानों को फसल बीमा कंपनी द्वारा बीमा क्लेम देने की बात कही है जो कि सरासर भोले भाले किसानों के साथ धोखा ही है। भारतीय किसान संघ जिला सिरोही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का पुरे जोर से विरोध करता है। क्योंकि किसान के खाते से बीमा किश्त बैंक से ले जाते लेकिन वास्तव में बीमा क्लेम किसानों को नहीं मिल रहा है। अतः किसानों के साथ न्याय हेतु आज तारीख 6 फरवरी को आत्मा योजना कृषि विभाग सिरोही द्वारा आयोजित समस्त कृषि अधिकारियों की बैठक में एडिशनल डायरेक्टर वालाराम सोलंकी जालोर खण्ड एवं संयुक्त निदेशक डॉ संजय तनेजा की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में भारतीय किसान संघ जिला सिरोही के प्रतिनिधि मंडल ने किसानों का दर्द बयां किया।