गुलाबगंज। आज छुट्टी का दिन होने के बाद भी संवेदनशील किसान पुत्र तहसीलदार जगदीश विश्नोई , गुलाबगंज गांव में से किसानों के खेतो की ओर जाने वाले बंद पड़े रास्ते को खोलने हेतु अपने अधीनस्थों के साथ मौके पर पहुंचे।
रेवदर तहसीलदार जगदीश विश्नोई ने बताया कि किसान का काम करना पुण्य का काम हैं।
शासन प्रशासन भी संवेदनशील होकर किसानों के लिए कार्य कर रहा हैं। आज किसानों के खेतों की ओर जाने वाले बंद पड़े रास्ते को खुलवाने का श्री गणेश किया गया, जल्द ही पूरा रास्ता खुलवा लिया जाएगा।
इस दौरान तहसीलदार रेवदर जगदीश विश्नोई, उपसरपंच दीपाराम चौधरी, वार्ड पंच लता कुमारी चौधरी, वार्ड पंच भंवरसिंह मालगांव, वनाराम चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि प्रभाराम, राजस्व विभाग के पटवारी रवेशीदान, पूर्व उपसरपंच शिवनाथ सिंह, भरत सिंह सहित कई ग्रामवासी मौजूद थे।