रेवदर/जयपुर। आबूरोड-रेवदर विधानसभा के लगभग 17 हजार किसान उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ।
राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने बताया कि उनके आबूरोड-रेवदर विधानसभा में आगमन पर किसानों ने बिजली की समस्या से अवगत कराया था एवं रबी सीजन के दौरान अतिरिक्त एक घंटा बिजली दिलाने का आग्रह किया था।
वही अभी कुछ दिनों पूर्व रेवदर-आबूरोड विधानसभा के जागरूक नागरिकों, सांसद प्रतिनिधि, किसानों एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों के बीच बिजली की समस्या को लेकर रेवदर में एक वार्ता भी हुई थी। जहां पर किसानों ने अधिकारियों के सामने रबी की फसल के दौरान हो रही बिजली कटौती एवं विद्युत ट्रांसफार्मर समय पर बदलने सहित कई समस्याएं रखी थी।
सांसद नीरज डांगी ने बताया कि यह बात उनके संज्ञान में आने पर उन्होंने व्यक्तिगत रूप से रुचि रखते हुए यह प्रकरण राज्य सरकार के संज्ञान में लाया। उन्होंने राज्य सरकार को बताया कि रबी सीजन के दौरान किसानों को अतिरिक्त बिजली की आवश्यकता रहती है ताकि रबी फसल को पूरा पानी दिया जा सकें एवं फसल की अच्छी पैदावार हो सकें।
क्योंकि अभी मात्र 5 घण्टे ही बिजली मिल रही है, जिस पर राज्य सरकार ने किसानों के हित को देखते हुए एक घण्टा अतिरिक्त बिजली प्रदान करने के आदेश दिए हैं। अब किसानों को कुल 6 घंटे बिजली मिलेगी।
सांसद नीरज डांगी ने बताया कि वे रेवदर-आबूरोड विधानसभा क्षेत्र के लिए हमेशा सक्रिय रहते हैं। वे क्षेत्र की जनता के हितों के लिए हमेशा सजग हैं। सांसद डांगी ने बताया कि वे स्वयं एवं राज्य सरकार क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के समाधान हेतु संवेदनशील होकर कार्य कर रहे हैं।