वासाड़ा। जेतावाडा ग्राम पंचायत के वासाड़ा गांव से गुजरात राज्य के भाँडोत्रा गांव तक सड़क के निर्माण के लिए क्षेत्र के निवासियों ने पूर्व विधायक जगसीराम कोली को आज ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया कि इस मार्ग के अधूरे निर्माण के कारण जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ज्ञापन में जल्द से जल्द से सड़क का निर्माण पूरा करने की मांग की गई।
किसान नेता केहरा भाई पुरोहित ने बताया कि सड़क निर्माण के होने से किसानों को काफी राहत मिलेगी।
ज्ञापन सौंपे जाने पर पूर्व विधायक जगसीराम कोली ने आश्वासन दिया कि इस मुद्दे को प्राथमिकता से उठाएंगे और संबंधित विभागों से जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करने के लिए दबाव डालेंगे। उन्होंने कहा कि यह सड़क क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण है और उसके निर्माण में हो रही देरी को दूर किया जाएगा।
स्थानीय निवासी त्रिक्रमभाई पुरोहित ने कहा कि यह सड़क हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है लेकिन अधूरे निर्माण के कारण हमें आए दिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि हमें गुन्दरी गुजरात की धानु कृषि मंडी में जाना हो तो मात्र जाने का विकल्प मार्ग एक ही है हमने कई बार प्रशासन को इस बारे में अवगत कराया लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि पूर्व विधायक के हस्तक्षेप से इस काम में तेजी आएगी।
इस दौरान ग्रामीणों में केहराराम पुरोहित त्रिक्रमभाई पुरोहित, मुलाराम, प्रतापराम, रमेश कुमार आदि उपस्थित थे।